अपने खून से पेंटिंग बनाता है फिलीपींस का यह आर्टिस्ट, विश्व रिकॉर्ड बनाना है लक्ष्य
आपने अभी तक कलाकारों को रंगों के बखूबी इस्तेमाल से अपनी पेटिंग और चित्रों को जीवंत रूप देते देखा होगा, लेकिन फिलीपींस के कैनवास आर्टिस्ट एलिटो सर्का विश्व रिकॉर्ड बनाने की चाह में पेंटिंगों में अपने खून का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके इस कदम से जहां अधिकतर लोग चकित हैं और उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे डरावना बताते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। आइए आगे जानते हैं विस्तृत खबर।
सर्का लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए करते हैं खून का इस्तेमाल
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 28 जनवरी, 1970 को विलाफ्लोर के पुराने शहर पेंटाबैंगन में जन्मे 52 वर्षीय सर्का बेहद गरीब परिवार से आते हैं। शुरुआत में उन्होंने अपनी कला को अलग दिखाने के लिए पेंटिंगों में बेर और टमाटरों का इस्तेमाल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पेंटिंगों में अपने खून का इस्तेमाल शुरू कर दिया। अब उन्होंने खून से बनी सबसे बड़ी पेंटिंग का विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है।
खून के धब्बे हटाना होता है मुश्किल- सर्का
खून में डूबा ब्रश लेकर सर्का ने कहा, "हर बार जब भी मुझे चोट लगती है तो मैं पेंटिंगों में अपने खून का इस्तेमाल करता हूं। इसका कारण है कि खून के धब्बे हटाना मुश्किल होता है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी कलाकृति मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वो मेरे अपने खून से बनी है और उनमें मेरा DNA है। मेरा मानना है कि जीवन गोलाकार है और सब कुछ एक चक्र है। पेंटिंगों में खून मुझे अपना वजूद बताता है।"
हर तीन महीने में खून निकलवाने जाते हैं सर्का
रिपोर्ट के अनुसार, सर्का ने पेंटिंगों में अपने खून के इस्तेमाल के लिए अब खून को स्टोर करना भी शुरू कर दिया है। वह हर तीन महीने में नजदीगी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना खून निकलवाते हैं। एक बार में वह 500 मिलीलीटर खून निकलवाते हैं और उसे अपने स्टूडियो में रखे कोल्ड स्टोरेज में रखते हैं। इसी तरह वह अलग-अलग पेंटिंग बनाने की जगह एक विशेष प्रोजेक्ट का चयन करते हुए उसमें अपने खून का इस्तेमाल करते हैं।
328 फीट लंबी खून की पेटिंग बनाना चाहते हैं सर्का
सर्का ने हाल ही में अपने खून से 122x244 सेमी (4x8 फीट) की पेंटिंग तैयार की थी। इसमें उन्होंने अपने शहर पेंटाबैंगन के इतिहास को चित्रित किया था। इस पेंटिंग की काफी सराहना भी हुई थी। इसके बाद अब उन्होंने एक अधिक महत्वाकांक्षी परियोजना पर अपनी नजरें गढ़ा दी है। वह अगले साल 100 मीटर (328 फीट) के कैनवास पर अपने खून से पेंटिंग बनाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करना चाहते हैं और उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।