
यह कुत्ता अपने मालिक को रोजाना दो किलोमीटर दूर देने जाता है खाना
क्या है खबर?
जर्मन शेफर्ड कुत्ते आकार में बड़े होने के साथ-साथ काफी फुर्तीले और साहसी होते हैं। वहीं वफादारी के मामले में भी इन्हें नंबर एक कहा जाता है और इस बात के उदाहरण हमें कई बार मिल चुके हैं।
हाल ही में एक जर्मन शेफर्ड की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह दो किलोमीटर दूर की यात्रा तय करके अपने मालिक को लंच डिलीवर करने जा रहा है।
आइए जानें पूरी खबर।
मामला
कहां का है यह मामला?
हिमाचल प्रदेश में रहने वाले इस कुत्ते का नाम शेरू है, जो सड़क सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने मालिक को लंच देने जाता है और जब वह किसी वाहन को आते देखता है तो उसे गुजरने देने के लिए सड़क के किनारे रुक जाता है।
शेरू की वीडियो को @timssyvats नामक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिस पर लिखा हुआ है, 'वह अपने इंसानी पिता के कार्यालय में रोजाना दो किलोमीटर दूर लंच देने जाता है।'
वीडियो
लोगों का दिल जीत रही है वीडियो
लगभग नौ दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को लोगों से कई टिप्पणियां मिलीं।
वहीं, इस वफादार कुत्ते के इस काम ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।
टिमसी वत्स नाम की एक ब्लॉगर द्वारा साझा किए गए शेरू की वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स और 6,000 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं।
बता दें कि टिमसी वट्स के इंस्टाग्राम पर 47,000 से ज्यादा फोलोअर्स हैं।
बयान
शेरू को बचपन से ही प्रशिक्षित किया गया है- ब्लॉगर टिमसी
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक ब्लॉगर टिमसी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में कुत्तों को बंद जगहों पर नहीं रखा जाता है बल्कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बाहर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।"
उन्होंने कहा कि शेरू को बचपन से ही प्रशिक्षित किया गया है और वह हर दिन अपने मालिक का लंच देने उनके पास जाता है, लेकिन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसके साथ परिवार का एक सदस्य जरूर होता है।
प्रतिक्रियाएं
शेरू की वीडियो को मिल रही हैं तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
शेरू की वीडियो को तरह-तरह की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'प्यारा और सुपर समझदार...वह बहुत सुरक्षित तरीके से सड़क पर चल रहा है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं एक दिन मर जाउंगा क्योंकि ये क्यूट कुत्ते हर बार मेरा दिल चुरा लेते हैं।'
वहीं, एक यूजर ने पूछा, 'क्या होगा अगर वह सड़क पर अन्य कुत्तों के पास चला जाए तो?'