LOADING...
दक्षिण कोरिया का यह कॉलेज दे रहा है बेहतरीन स्कॉलरशिप, लेकिन पहले चढ़ने होंगे पहाड़ 
इस कॉलेज में स्कॉलरशिप के लिए चढ़ने होंगे पहाड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सेल)

दक्षिण कोरिया का यह कॉलेज दे रहा है बेहतरीन स्कॉलरशिप, लेकिन पहले चढ़ने होंगे पहाड़ 

लेखन सयाली
Aug 05, 2025
12:23 pm

क्या है खबर?

स्कॉलरशिप छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता होती है। आमतौर पर यह सहायता योग्यता, एथलेटिक कौशल या वित्तीय आवश्यकता जैसे मानदंडों के आधार पर प्रदान की जाती है। हालांकि, दक्षिण कोरिया के एक कॉलेज में स्कॉलरशिप हासिल करने के लिए इतनी मुश्किल शर्त रखी गई है, जिसके बारे में सोचकर ही पसीने छूटते हैं। दरअसल, यहां छात्रों को 6 विशाल पहाड़ चढ़ने की चुनौती पूरी करने के बाद ही स्कॉलरशिप मिलती है।

मामला

1,400 छात्रों ने स्कॉलरशिप के लिए दिया आवेदन

यह मामला दक्षिण कोरिया के सियोल राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (SNU) का है। यहां 'मिसन माउंटेन हाइकिंग स्कॉलरशिप' चलाई जा रही है, जिसके तहत छात्रों को 47,000 रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता प्रदान कराई जा रही है। इस योजना को 8 जुलाई से शुरू किया गया था और 18 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। इस विचित्र और कठिन स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिए कुल 1,400 छात्रों ने आवेदन दिए थे।

पहाड़

कौन-से पहाड़ चढ़ने पर मिलेगी स्कॉलरशिप?

शर्त है कि 47,000 रुपये पाने के लिए छात्रों को 6 पहाड़ चढ़ने होंगे। इसके लिए उन्हें इस साल के अंत तक का समय दिया गया है। जो छात्र साल खत्म होने तक केवल 3 पहाड़ चढ़ पाएंगे, उन्हें करीब 19,000 रुपये ही दिए जाएंगे। छात्रों को स्कॉलरशिप केवल उन पहाड़ों की चढ़ाई करने पर मिलेगी, जो ब्लैक याक के 100 प्रसिद्ध पर्वतों की सूची में शुमार हैं। इसमें केबल कार या गोंडोला सुविधा देने वाले पहाड़ शामिल नहीं होंगे।

स्कॉलरशिप

कॉलेज के पूर्व छात्र ने की इस योजना की पेशकश 

स्कॉलरशिप पाने के लिए केवल पहाड़ चढ़ना ही काफी नहीं होगा। छात्रों को ब्लैक याक नामक ऐप का उपयोग करके अपनी चढ़ाई का प्रमाण भी पेश करना पड़ेगा। इस स्कॉलरशिप का वित्त पोषित कॉलेज के 1963 के बैच के पूर्व छात्र क्वोन जुन-हा कर रहे हैं, जो 81 साल के हैं। कॉलेज ने केवल 70 स्पॉट्स की घोषणा की थी, लेकिन 1,400 छात्रों ने आवेदन दे दिया। इससे मुकाबला काफी सख्त हो गया है।

बयान

स्कॉलरशिप कार्यक्रम के बारे में कॉलेज ने क्या कहा?

कॉलेज के आधिकारिक बयान में कहा गया, "यह स्कॉलरशिप चुनौती और सामुदायिक भावना के साथ स्वस्थ व्यक्तियों को बढ़ावा देने की दाता की इच्छा को दर्शाती है।" जुन-हा ने भी सामने आ कर इस स्कॉलरशिप का वित्त पोषण करने का कारण बताया। उन्होंने कहा, "SNU के छात्रों ने अपना जीवन पढ़ाई में ही लगाया है। मैं चाहता हूं कि वे इस दौरान स्वास्थ्य और स्मरण शक्ति का भी विकास करें।"