LOADING...
'शांति' की तलाश में सऊदी अरब के शख्स ने 43 साल में की 53 शादियां
53 बार शादी कर चुका है यह 63 वर्षीय आदमी (तस्वीर: प्रतीकात्मक)

'शांति' की तलाश में सऊदी अरब के शख्स ने 43 साल में की 53 शादियां

लेखन अंजली
Sep 16, 2022
08:46 pm

क्या है खबर?

शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह सिर्फ एक खेल बन चुकी है। दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब से ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। यहां के एक 63 वर्षीय व्यक्ति ने अपने जीवन में 'शांति' और भावनात्मक 'स्थिरता' लाने के उद्देश्य से 43 साल में 53 अलग-अलग महिलाओं से शादी कर ली। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

बयान

20 साल की उम्र में की थी पहली शादी

यह मामला अबू अब्दुल्ला नामक व्यक्ति है, जिन्हें 'सदी के बहुविवाहवादी' के नाम से जाना जाता है। MBC नामक एक मीडिया कंपनी को अब्दुल्ला ने बताया, "उनकी पहली शादी 20 साल की उम्र में हुई थी और उनकी पत्नी उनसे छह साल बड़ी थीं।" अब्दुल्ला और उनकी पहली पत्नी के बच्चे भी हुए और सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर उनके जीवन में समस्याएं आने लगीं और उन्होंने फिर से शादी करने का फैसला किया।

जानकारी

इस वजह से की तीसरी और चौथी शादी

अब्दुल्ला ने 23 वर्ष की उम्र में एक अलग महिला से दूसरी शादी की और उनकी पहली पत्नी को इससे कोई ऐतराज नहीं हुआ। गल्फ न्यूज के अनुसार, अब्दुल्ला ने बताया कि कुछ समय बाद उनकी पहली दो पत्नियों के बीच विवाद होने लग गया था। इसके बाद उन्होंने तीसरी और चौथी शादी करने का निर्णय कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली दो पत्नियों को तलाक देकर तीसरी और चौथी शादी कर ली।

Advertisement

बयान

बहुत सी शादियां विफल रहीं- अब्दुल्ला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक-एक करके अब्दुल्ला की सभी शादियां विफल होती रहीं। अब्दुल्ला ने बताया, "मेरी कई शादियों के पीछे सबसे बड़ा कारण था एक ऐसी महिला की तलाश थी, जो मुझे खुश रख सके। मेरी सबसे छोटी शादी सिर्फ एक रात चली और मेरी अधिकांश पत्नियां सऊदी अरब से हैं। मैनें एक विदेशी महिला से भी शादी की थी, जो कुछ महीनों तक चली थी। मैंने खुद को बुराई से बचाने के लिए इतनी शादियां की।"

Advertisement

बयान

53 शादी के बाद अब और शादी नहीं करना चाहते हैं अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि दुनिया में हर पुरुष चाहता है कि उसके जीवन एक ऐसी महिला हो, जो हमेशा उसके साथ रहे। भावनात्मक स्थिरता एक युवा महिला के साथ नहीं, बल्कि एक वृद्ध महिला के साथ मिलनी चाहिए। उन्होंने MBC को बताया, "मैंने अपनी कई शादियों में व्यक्तिगत आनंद की तलाश नहीं की, बल्कि भावनात्मक स्थिरता और शांति के लिए की थी। अब मेरी शादी एक और महिला से हो गई है और पुनर्विवाह की योजना नहीं है।"

Advertisement