Page Loader
ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी बिकने वाली बार्बी डॉल, लाखों-करोड़ों में है इनकी कीमत
दुनिया की 5 सबसे महंगी बार्बी डॉल

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी बिकने वाली बार्बी डॉल, लाखों-करोड़ों में है इनकी कीमत

लेखन सयाली
Jul 13, 2025
01:43 pm

क्या है खबर?

बार्बी डॉल से खेलना हर लड़की के बचपन की सबसे सुहानी यादों में से एक है। उनके कपड़े बदलना, बाल बनाना और उनसे जुड़ी कहानियां बनाना आज भी याद आता है। यह असली महिलाओं जैसी दिखने वाली एक फैशन डॉल है, जिसे अमेरिकी व्यवसायी रूथ हैंडलर ने बनाया था। वैसे तो यह डॉल 500 से 1000 रुपये के बीच मिल जाती है। हालांकि, दुनिया में कई ऐसी बार्बी भी हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में लगी है।

#1

स्टेफानो कैंटुरी बार्बी

2009 में बार्बी की 50वीं वर्षगांठ के लिए ऑस्ट्रेलिया में मैटल ने जेवर डिजाइनर स्टेफानो कैंटुरी के साथ हाथ मिलाया था। उन्होंने एक ऐतिहासिक बार्बी बनाई, जो दुनिया की सबसे महंगी है। स्टेफानो ने 4 हफ्तों तक बार्बी का शरीर, हेयर-स्टाइल, मेकअप, ड्रेस, जूते और सुंदर आभूषणों डिजाइन किए थे। इस बार्बी ने सफेद और दुर्लभ गुलाबी हीरे से बना चोकर पहना है। इसे 2010 में क्रिस्टीज द्वारा नीलाम किया गया था और इसकी कीमत 2.59 करोड़ रुपये लगी थी।

#2

डी बीयर्स बार्बी

बार्बी की 40वीं वर्षगांठ के लिए मैटल ने जेवर डिजाइनर डी बीयर्स को एक नई डॉल डिजाइन करने का काम सौंपा था। उन्होंने एक स्पेशल एडिशन बार्बी तैयार की और उसे राजकुमारी लीया जैसी बिकिनी पहनाई। इस बार्बी ने 160 हीरों से जड़ी खूबसूरत बेल्ट भी पहन रखी है। इस डॉल को 72 लाख रुपये की भारी कीमत पर नीलाम किया गया था। बार्बी ने चेन वाली बिकनी पहन रखी है, जिसके नीचे गुलाबी और नारंगी रंग की स्कर्ट है।

#3

पहली बार्बी

मूल बार्बी डॉल को पहली बार 9 मार्च, 1959 को पेश किया गया था। उसे न्यूयॉर्क के अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय खिलौना मेले में प्रदर्शित किया गया था। इस बार्बी ने काली और सफेद धारियों वाला स्विम सूट पहना हुआ है और एक लंबी पोनीटेल बनाई हुई है। 1959 में तो यह बार्बी महज 257 रुपये में बिकी थी, लेकिन 2006 में कैलिफोर्निया में हुई सैंडी होल्डर की नीलामी के दौरान यह 23 लाख रुपये में बिकी थी।

#4

गाला एबेंड बार्बी

2006 में क्रिस्टीज ने लगभग 400 बार्बी डॉल्स के अपने निजी संग्रह की नीलामी आयोजित की थी। इसमें एक दुर्लभ बार्बी डॉल भी उपलब्ध थी, जिसका नाम 'गाला एबेंड' था। इसकी कीमत 7.85 लाख थी, जो अनुमानित कीमत से 12 गुना ज्यादा रही। यह डॉल जापानी और यूरोपीय बाजार में उपलब्ध थी, जिसने एक बड़ा गाउन पहना हुआ है। गाउन में बारीक नक्काशी है और उसके हाथों में एक छोटा-सा पर्स भी है।

#5

लोरेन श्वार्ट्ज बार्बी

मैटल और अमेरिका के फैशन डिजाइनरों की परिषद के बीच सहयोग के रूप में लोरेन श्वार्ट्ज बार्बी बनाई गई थी। इसने एक काली मिनी ड्रेस पहनी है और उसके कानों, कलाइयों और उंगलियों में नायाब जेवर सजे हुए हैं। इस बार्बी की कमर पर एक 'B' अक्षर वाला ब्रोच भी लगा है। इसकी असल कीमत 21 लाख थी, लेकिन एक नीलामी के दौरान यह 6.43 लाख रुपये में बिकी थी। इस बार्बी के केवल 12 संस्करण बनाए गए थे।