चीन: 13 वर्षीय लड़की ने मोबाइल गेम के लिए चोरी से खर्च किए 52 लाख रुपये
क्या है खबर?
आजकल बच्चे मोबाइल गेम्स के इतने आदि हो चुके हैं कि पूरा-पूरा दिन मोबाइल से चिपके ही रहते हैं।
इससे न सिर्फ उनकी आंखों को नुकसान होता है, बल्कि पैसों की भी बर्बादी हो रही है।
हाल ही में चीन की एक 13 वर्षीय लड़की ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए माता-पिता से छिपकर 4,49,500 युआन यानी लगभग 52 लाख रुपये लुटा दिए। माता-पिता को इसकी भनक 4 महीने के बाद लगी।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
गेम
पे-टू-प्ले नाम के गेम के लिए लड़की ने खाली किया मां का बैंक अकाउंट
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मध्य चीन के हेनान प्रांत का है। वहां रहने वाली लड़की 4 महीने से लगातार अपनी मां के लाखों रुपयों को पे-टू-प्ले नाम के एक गेमिंग ऐप में लगा रही थी।
इस गेम में आगे की स्टेज पर जाने के लिए पैसे चुकाने होते हैं। ऐसे में जब भी लड़की कोई स्टेज जीतती तो अगली स्टेज के लिए मां के अकाउंट से पैसे निकाल लेती थी।
स्कूल
स्कूल की टीचर के जरिए मां को पता चली हरकत
मां के पैसे चुराने के लिए लड़की ने अपने मोबाइल को मां के अकाउंट से लिंक्ड कर रखा था।
ऐसे में वह 4 महीनों तक गेम खेलने के लिए मां के अकाउंट से पैसे निकालती रही, लेकिन उसकी मां को पता नहीं चला।
एक दिन लड़की की स्कूल टीचर ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया।
इसके बाद उन्होंने तुरंत उसकी मां को इसके बारे में बताया, जिसके बाद मां ने अपने अकाउंट चेक किया तो वह हैरान रह गई।
वीडियो
मां ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपने बैंक स्टेटमेंट का वीडियो
मामले का खुलासा होने से पहले लड़की की मां के अकाउंट में 4,49,500 युआन यानी लगभग 52 लाख रुपये थे, लेकिन अब उसमें कुछ ही सिक्के बचे हैं।
उन्होंने चीन के सोशल मीडिया ऐप पर अपने बैंक स्टेटमेंट का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें गेम के लिए खर्च किए गए पैसों की पूरी जानकारी है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
जब लड़की से पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने पूरी सच्चई बता दी।
बयान
लड़की ने अपने 10 दोस्तों को भी खरीदकर दिया गेम
लड़की ने कहा कि उसने लगभग 14 लाख रुपये का तो ऑनलाइन गेम खरीदा और अपने 10 दोस्तों को भी यह गेम को खरीदकर दिया ताकि वे उसके साथ खेल सकें।
उसने आगे बताया कि उसके दोस्तों के पास गेम को खरीदने के लिए पैसे नहीं थे और उसे पैसे के बारे में ज्यादा समझ नहीं है, लेकिन जब उसे घर पर डेबिट कार्ड मिला तो उसने उसे अपने मोबाइल से लिंक कर दिया।