
टेलर स्विफ्ट बनीं 'पर्सन ऑफ द ईयर' तो एलन मस्क ने की टिप्पणी, भड़क गए प्रशंसक
क्या है खबर?
प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट को इस साल 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। यह खबर सामने आते ही दुनियाभर में उनके प्रशंसक उत्साहित हो गए।
हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा कर रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है।
एक्स (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने भी उन्हें बधाई दी। हालांकि, इसके साथ उन्होंने टेलर पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है।
टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट ने दी थी सूचना
टाइम मैगजीन की 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने जाने की सूचना देते हुए टेलर ने एक्स पर एक पोस्ट किया था।
उन्होंने लिखा, 'सैम लैन्सकी अपने शब्दों में लाजवाब हैं। मैं उनके लेख एक दशक से पढ़ रही हूं। अगर आप कभी उनसे मिले हैं, तो आपको पता होगा कि वह सर्वश्रेष्ठ लोगों में हैं। इंटरव्यू देने में मैं सहज नहीं होती हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने उन्हें इंटरव्यू दिया।'
आखिर में उन्होंने पत्रिका को धन्यवाद दिया।
ट्विटर पोस्ट
टेलर स्विफ्ट का पोस्ट
.@samlansky has such a wondrous way with words, and I’ve loved reading his pieces for over a decade. If you’ve ever been around him, you know he’s just the best type of person: Curious. Interested. Hilarious. Intriguing and intrigued. I have tRuSt iSSueS when it comes to… pic.twitter.com/kAgIIcPI1f
— Taylor Swift (@taylorswift13) December 6, 2023
टिप्पणी
मस्क ने टेलर के लिए कही यह बात
टेलर के इस पोस्ट पर जानीमानी हस्तियां और उनके प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।
एक्स के मालिक मस्क ने भी उन्हें बधाई दी। बधाई देने के बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'इस सम्मान के बाद लोकप्रियता घटने का खतरा है। मैं अनुभव के आधार पर कह रहा हूं।'
बता दें 2021 में टाइम ने एलन मस्क को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना था। उनकी टिप्पणी के बाद लोग टाइम कवर पर उनकी तस्वीर साझा करने लगे।
प्रतिक्रिया
मस्क की टिप्पणी पर भड़के लोग
अधिकांश लोग मस्क की टिप्पणी पर भड़क गए। लोगों का कहना है कि टेलर को लोकप्रियता उनकी सालों की मेहनत और लगन से मिली है।
एक यूजर ने कहा कि मस्क को टेलर की लोकप्रियता की चिंता नहीं करनी चाहिए, वह काफी समय से इससे परिचित हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि दूसरों की उपलब्धि से जलने वाले लोग इस तरह की टिप्पणी करते हैं। मस्क से ऐसी उम्मीद नहीं थी।
उपलब्धियां
2023 में टेलर को मिलीं कई उपलब्धियां
टेलर ने हाल ही में जारी हुए फोर्ब्स की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में पांचवा स्थान पाया है।
इस साल उनका 'एरा टूर' काफी चर्चित रहा। अमेरिका के एरिजोना में उनके कॉन्सर्ट में करीब 70 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही वह अमेरिका में सबसे बड़े कॉन्सर्ट वाली गायिका बन गईं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड मेडोना के नाम था, जिनके कॉन्सर्ट में करीब 62 हजार लोग शामिल हुए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टेलर स्विफ्ट लोकप्रिय अमेरिकी गायिका-संगीतकार हैं। दुनियाभर में लोगों को उनके कॉन्सर्ट का इंतजार रहता है। 'फियरलेस' उनके सबसे लोकप्रिय एलबम में से एक है। वह कई बार संगीत जगत का सबसे प्रतिष्ठित माना जाने वाला ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी हैं।