स्वीडन के 2 खिलाडियों ने 13 घंटे बिना रुके खेला टेबल टेनिस, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
टेबल टेनिस एक लोकप्रिय खेल है, जिसके दौरान छोटे आकार की गेंद को रैकेट से मारा जाता है। यह खेल एक खास तरह की टेबल पर खेला जाता है, जिसके बीचों-बीच एक नेट लगा होता है।
इसी मजेदार खेल को खेलकर स्वीडन के 2 खिलाडियों ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला है। दरअसल, इन खिलाडियों ने 13 घंटे तक बिना रुके टेबल टेनिस खेला।
आइए उनके रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
खिलाड़ी
स्वीडन के मशहूर 'स्पिन डुओ' ने बनाया यह रिकॉर्ड
पेशेवर टेबल टेनिस खिलाडियों के इस जोड़े का नाम 'स्पिन डुओ' है, जिन्होनें सबसे लंबे समय तक टेबल टेनिस खेलने का नया रिकॉर्ड कायम किया है।
इन खिलाडियों का नाम एमिल ओहल्सन और फ्रेड्रिक निल्सन है, जिन्होनें 13 घंटे 37 मिनट और 6 सेकंड तक लगातार टेबल टेनिस का मैच खेला।
ये दोनों साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिसपर वे टेबल टेनिस से जुड़े वीडियो साझा करते हैं।
रिकॉर्ड
यूट्यूब पर लाइव दिखाया गया था 'स्पिन डुओ' का रिकॉर्ड प्रयास
ओहल्सन और निल्सन ने इस रिकॉर्ड की तैयारी 4 महीने पहले से शुरू कर दी थी। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए यह जोड़ा माल्मो स्थित स्लाइस माल्मो नामक पिंग-पोंग बार गया था।
इस पूरे रिकॉर्ड प्रयास का लाइव संस्करण स्पिन डुओ के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया था और उनके पीछे एक बड़े आकार की घड़ी भी लगाई गई थी।
दोनों खिलाड़ी रातभर आराम से बातें करते हुए खेलते रहे और अपने रिकॉर्ड प्रयास में सफल हुए।
नियम
रिकॉर्ड प्रयास के दौरान किया गया इन नियमों का पालन
गिनीज बुक के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को लगातार टेबल टैनिस खेलना था और बीच में कोई भी ब्रेक नहीं लेना था।
उन्होंने अपने आपको सतर्क रखने और ऊर्जावान बने रहने के लिए खेलते हुए उछल-कूद की और स्ट्रेचिंग का भी सहारा लिया।
ओहल्सन और निल्सन ने खेल के दौरान ही बिना रुके भोजन किया, जो कि एक मुश्किल काम था। इसके अलावा, वे दोनों थोड़ी-थोड़ी देर पर एनर्जी ड्रिंक्स का भी सेवन कर रहे थे।
खुशी
रिकॉर्ड बनाकर खुशी से झूम उठे दोनों खिलाड़ी
इस रिकॉर्ड को बनाते समय ओहल्सन और निल्सन बेहद उत्साही महसूस कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने सबसे लंबे समय तक टेबल टेनिस खेलने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा, वे खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को गले लगा लिया।
बता दें, इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रिटेन के डेनियल इवेस और लॉयड ग्रेगरी के नाम दर्ज था। नया रिकॉर्ड कायम करने की खुशी में ओहल्सन और निल्सन ने शैम्पेन पी और अपने दोस्तों व परिवार वालों संग जश्न मनाया।