Page Loader
कुत्तों के लिए बनाया जा रहा अनोखा जिम, छोटी-छोटी मशीनों पर कर सकेंगे कसरत
यहां खोला जा रहा है कुत्तों वाला जिम

कुत्तों के लिए बनाया जा रहा अनोखा जिम, छोटी-छोटी मशीनों पर कर सकेंगे कसरत

लेखन सयाली
May 17, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

बात जब सेहत की आती है तो लोग सबसे पहले जिम की सदस्यता लेते हैं। जिम में कसरत वाली सभी मशीनें मौजूद होती हैं, जिनका इस्तेमाल करने से शरीर की चर्बी जलने लगती है। आपने इंसानों वाले जिम तो कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी कुत्तों के जिम के बारे में सुना है? दरअसल, चीन में पालतू जानवरों के लिए एक खास तरह का जिम खुलने वाला है। इसमें वॉकिंग से लेकर तैराकी तक, कुत्ते कब कुछ कर सकेंगे।

मामला

शंघाई में बनाया गया है यह कुत्तों वाला जिम

सिंगापुर का एक जानवरों वाला स्वास्थ्य सेवा ब्रांड 'हील पेटकेयर' इस जिम को तैयार करवा रहा है। यह जिम शंघाई में बनाया जा रहा है और इसे 'गोगोजिम' नाम दिया गया है। हाल ही में इस जिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में कुछ कुत्ते ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए और जिम के बारे में और जानने के लिए उत्सुक हो गए।

जिम

जून के अंत तक खुलेगा यह जिम

इस जिम में कुल 4 खास कमरे बनाए गए हैं, जहां जानवरों को अलग-अलग तरह की सेवाएं मिल सकेंगी। यहां एक फिटनेस सेंटर, एक स्पा, एक मालिश वाला कमरा और पालतू जानवरों के सामान वाली एक दुकान मौजूद होगी। लोग जून के अंत तक इस जिम में अपने जानवरों को लेकर आ सकेंगे। कर्मचारियों के मुताबिक, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि इस जिम में कसरत करने का शुल्क कितना होगा।

मकसद

कुत्तों को सक्रीय बनाने के लिए खोला जा रहा यह जिम

गोगोजिम को खोलने का मकसद यह था कि कुत्तों को सेहतमंद बनाया जा सके, उनकी सक्रियता बढ़ाई जा सके और उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। यहां कुत्तों की जरूरतों के मुताबिक व्यक्तिगत कसरत योजना बनाने के लिए पेशेवर ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे। 19 अप्रैल को गोगोजिम ने कुत्तों की एक मॉडलिंग प्रतियोगिता करवाई थी। इसमें जीतने वाले 3 कुत्तों को 3 महीने के जिम पास मिले, जबकि शीर्ष 10 को वर्कआउट कक्षाओं में जल्द प्रवेश की सुविधा मिली।

प्रतिक्रिया

लोग जमकर कर रहे हैं इस जिम की तारीफ

कुछ लोगों ने इस जिम में अपने कुत्तों को लाना शुरू कर दिया है। जरेन अपने 2 साल के कॉर्गी को कसरत करवाने लेकर आती हैं, ताकि उसकी मुद्रा और स्वास्थ्य में सुधार आए। वहीं, झांग नाम के व्यक्ति ने जिम के आधिकारिक रूप से खुलने पर 5 साल की सदस्यता खरीदने की योजना बना ली है। सोशल मीडिया पर इस जिम की खूब तारीफ की जा रही है और लोग बिल्लियों के जिम की भी मांग कर रहे हैं।