छह वर्षीय बच्ची ने बंद आँखों से किया रूबिक हल, गिनीज़ बुक में नाम शामिल
क्या है खबर?
इस दुनिया में कई बच्चे ऐसे हैं, जो अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरान कर देते हैं। उनका कारनामा पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर देता है।
जहाँ रूबिक क्यूब हल करना बड़े-बड़ों के लिए काफी मुश्किल काम होता है, वहीं छह साल की सारा ने आँखों पर पट्टी बांधकर दो मिनट सात सेकेंड में रूबिक हल करके सबको चौंका दिया है।
इस समय हर जगह सारा की ही चर्चा हो रही है।
आइए इसके बारे में जानें।
कारनामा
गिनीज़ बुक में हुआ सारा का नाम शामिल
जानकारी के अनुसार, छह साल की सारा को तमिलनाडु क्यूब एसोसिएशन ने दुनिया की सबसे छोटी जिनियस का ख़िताब दिया है।
दरअसल, सारा ने शुक्रवार को अपनी आँखों पर पट्टी बांधकर कविता पढ़ते हुए केवल दो मिनट सात सेकेंड में 2X2 रूबिक क्यूब हल करके विश्व रिकॉर्ड बना लिया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सारा की इस उपलब्धि को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।
जानकारी
चार महीने पहले शुरू किया था रूबिक क्यूब से खेलना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा वेल्लामल स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती है। सबसे हैरानी की बात यह है कि सारा ने केवल चार महीने पहले ही रूबिक क्यूब के साथ खेलना शुरू किया था।
ख़ासियत
सारा का आईक्यू है बहुत ज़्यादा
सारा के शिक्षकों को कहना है कि सारा का आईक्यू अपनी उम्र के अन्य बच्चों की अपेक्षा बहुत ज़्यादा है।
उसे अब तक इस पहेली को हल करने के लिए पाँच अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। पहेलियाँ हल करने के अलावा सारा को कविताएँ पढ़ना भी बहुत पसंद है।
सारा की इस उपलब्धि से उसके शिक्षक और घरवाले सभी बहुत ख़ुश हैं। इसके अलावा सारा के कारनामे के बाद हर कोई उसकी बुद्धि की प्रशंसा कर रहा है।
अन्य मामला 1
48 सेकेंड में की थी रूबिक की गुत्थी हल
इससे पहले 20 मई, 2019 को 20 साल के एक युवक ने पानी के भीतर रूबिक क्यूब को हल करके अपना नाम गिनीज़ बुक में दर्ज करवाया था।
दरअसल, पिछले साल मुंबई के तैराक चिन्मय प्रभु ने नौ खंडों वाली रूबिक की गुत्थी को केवल 48 सेकेंड में हल किया था।
इसके बाद उनका नाम गिनीज़ बुक के लिए भेजा गया था। हालाँकि, उनका नाम इस साल गिनीज़ बुक में दर्ज किया गया है।
अन्य मामला 2
आँखों पर पट्टी बाँधकर पढ़ सकती है लड़की
इससे पहले एक नौ वर्षीय लड़की के बारे में पता चला था जो आँखों पर पट्टी बांधकर पढ़ सकती है।
उसके अनुसार उसके पास सुपरपॉवर है और वह ख़ुद को 'माँ योगमाथा' कहती है।
वह बंद आँखों से बिना किसी परेशानी के किताब पढ़ सकती है, इसलिए उसे लोग तीसरी आँख वाली लड़की के नाम से भी जानते हैं।
अमेरिका के उत्तर कैरोलिना की योगमाथा ने बंद आँखों से पढ़ने की यह कला भारत के एक गुरुकुल में सीखी है।