सिंगापुर: इस आदमी ने पानी के अंदर हल किया रुबिक क्यूब, बना दिया यह विश्व रिकॉर्ड
रुबिक क्यूब को दुनिया का सबसे मुश्किल कॉम्बिनेशन वाला पजल्स गेम माना जाता है। एक रुबिक क्यूब को हल करने में लोगों को कई घंटे लग जाते हैं। ऐसे में सिंगापुर के रहने वाले 21 वर्षीय डेरिल टैन होंग एन ने पानी के अंदर 9.29 सेकंड में रुबिक क्यूब हल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। आइये आपको इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं।
बेहतरीन स्पीडक्यूबर हैं डेरिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेरिल का नाम दुनिया के बेहतरीन स्पीडक्यूबर्स में से एक है। उन्होंने हाल में पानी के अंदर रहकर महज 9.29 सेकंड में 3x3x3 का रुबिक क्यूब हल करने का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। खास बात यह है कि यह उनका पहला गिनीज रिकॉर्ड नहीं है। मौजूदा वक्त में उनके नाम कुल 12 विश्व रिकॉर्ड के खिताब हैं। इतने रिकॉर्ड्स के साथ वो स्पीडक्यूबर्स में सबसे आगे हैं।
डेरिल ने रिकॉर्ड बनाने के लिए 2 महीने तक लिया था प्रशिक्षण
डेरिल ने पानी के अंदर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी के लिए सांस रोककर रखने का प्रशिक्षण लिया। यह प्रशिक्षण करीब 2 महीने तक चला। इसमें डेरिल को 12 किलोग्राम वजन के साथ एक पूल के तल पर बांध दिया जाता था। डेरिल ने गिनीज अधिकारियों से कहा, "विश्व रिकॉर्ड तोड़ना और सीमाओं को पार करना ही मेरी विशेषता है। इसके लिए मैं कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहता हूं।"
डेरिल अन्य गतिविधियां करते हुए भी हल कर सकते हैं रुबिक क्यूब
डेरिल न सिर्फ पानी के अंदर तैरते हुए, बल्कि अन्य प्रकार की गतिविधियां करते हुए रुबिक क्यूब को हल करने में सक्षम हैं। वह दौड़ते हुए, उल्टा लटकते हुए और होवरबोर्ड की सवारी करते हुए भी रुबिक क्यूब को हल कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए घंटों अभ्यास किया है और खूब मेहनत की है, तब जाकर वो 30 सेकंड के अंदर क्यूब को हल करने में सक्षम हुए थे।
गतिविधियां करते हुए रुबिक क्यूब हल करने का डेरिल का वीडियो
चीनी व्यक्ति ने करतब दिखाते हुए हल किए थे 3 रुबिक क्यूब
इससे पहले चीन के रहने वाले 22 वर्षीय ली झिहाओ ने भी रुबिक क्यूब हल करने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने करतब दिखाते हुए 3 मिनट में 3 रुबिक क्यूब को हल किया था। वह अपने हाथों पर तीनों रुबिक क्यूब घूमाते जा रहे थे और उसे हल भी करते जा रहे थे। यह रिकॉर्ड बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि अगर 2 क्यूब एक ही समय में एक ही हाथ में आ जाते तो उनका ये प्रयास खत्म हो जाता।