लंदन: रेम्ब्रांट पोर्ट्रेट की होगी नीलामी, 52 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
रेम्ब्रांट हारमनजून फान रैन एक प्रसिद्ध डच चित्रकार थे, जिनके द्वारा 17वीं शताब्दी में बनाए गए 2 पोर्ट्रेट 200 सालों से एक ब्रिटिश परिवार के पास थे।
हालांकि, लोगों को लगता था कि रेम्ब्रांट के पोर्ट्रेट कहीं खो गए है।
अब ये एक नीलामी का हिस्सा बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि ये पोर्ट्रेट 5 से 8 मिलियन पाउंड यानी 52 से 83 करोड़ रुपये में बिक सकते हैं।
आइए जानें कि इन पोर्ट्रेट की नीलामी कहां होगी।
नीलामी
कहां होगी नीलामी?
इन पोर्ट्रेट की नीलामी अगले महीने लंदन की कंपनी क्रिस्टीज करने वाली है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टीज में ओल्ड मास्टर पेंटिंग्स के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेनरी पेटीफर का कहना है, "जब मैंने पहली बार इन पोर्ट्रेट को देखा था तो मैं वास्तव में यह जानकर हैरान रह गया था कि इन चित्रों को लेकर कभी कोई शोध नहीं किया गया था और 200 वर्षों तक इनका कोई जिक्र भी नहीं था।"
पोर्ट्रेट
रेम्ब्रांट के दोस्तों के हैं ये पोर्ट्रेट
इन अंडाकार पोर्ट्रेट का साइज 8 इंच है और माना जाता है कि ये जान विलेम्ज वैन डेर प्लुयम नामक एक बुजुर्ग और उसकी पत्नी जापगेन कैरेल्स को दर्शाते हैं।
ये दोनों रेम्ब्रांट के दोस्त थे और नीदरलैंड में उनके गृहनगर लीडेन से थे।
बता दें कि वर्तमान मालिकों के एक पूर्वज ने 1824 में क्रिस्टीज की नीलामी में इन पोर्ट्रेट को खरीदा था और तब से यह उनके परिवार के पास थी।
जानकारी
6 जुलाई को होगी नीलामी
हेनरी ने कहा, "ये पोर्ट्रेट कुछ अलग हैं, कुछ अधिक अंतरंग हैं और इसकी नीलामी 6 जुलाई को होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि अब यह देखना बाकी होगा कि खरीदार निजी होगा या की संग्रहालय।
बता दें कि इन पोर्ट्रेट के किनारे पर रेम्ब्रांट के हस्ताक्षर भी हैं, जिस वजह से पोर्ट्रेट बहुत ही बेशकीमती हैं। इसलिए इनकी कीमत करोड़ों में हैं।
अन्य नीलामी
अगले महीने रूबेंस की सदियों पुरानी पेंटिंग की भी होगी नीलामी
रूबेंस की एक सदियों पुरानी पेंटिंग को अगले महीने लंदन की सोथबी नामक कंपनी नीलामी में बेचने वाली है और इसकी 7.7 मिलियन डॉलर (लगभग 63 करोड़ रुपये) में बिकने की उम्मीद है।
इस पेंटिंग को आखिरी बार साल 2008 में 40,000 डॉलर में बेचा गया था, लेकिन उस समय इसे फ्रांसीसी कलाकार लॉरेंट डे ला हायर की पेंटिंग माना गया था।
हालांकि, जब नीलामी कंपनी में पहुंची तो उसने पाया कि यह रूबेंस की बनाई गई पेंटिंग है।