लंदन: क्यों 2 लाख रुपये में नीलाम हो रहे हैं 10 रुपये के नोट?
लंदन में दुर्लभ 10 रुपये के भारतीय नोंटों की एक जोड़ी को आज (29 मई) को नीलाम किया जा रहा है, जो 25 मई, 1918 को जारी किए गए थे। ये 2 बैंक नोट एसएस शिराला जहाज के मलबे से मिले थे, जो 2 जुलाई, 1918 को एक जर्मन यू-बोट द्वारा डूब गया था। अब अनुमान है कि ये नोट 2 लाख से ज्यादा रुपये में नीलाम हो सकते हैं। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
किस नीलामी घर द्वारा बेचे जा रहे हैं नोट?
इन 2 भारतीय बैंक नोटों को विश्व बैंक नोटों की बिक्री के हिस्से के रूप में अगले सप्ताह मेफेयर में स्थित नूनन्स नीलामी घर द्वारा नीलाम किया जाएगा। नीलामी घर के मुताबिक, ये 10 के नोट 2,000-2,600 पाउंड (2.1- 2.7 लाख रुपये) में बिक सकते हैं। नूनन्स के मुद्राशास्त्र के प्रमुख थॉमसिना स्मिथ ने बताया, "लंदन से बॉम्बे जा रहे जहाज में मौजूद ये 2 नोट मुरब्बे से लेकर गोला-बारूद जैसी चीजों से घिरा था, फिर भी सही सलामत मिले।"
काफी अच्छी स्थिति में मिले 10 रुपये के नोट- थॉमसिना
थॉमसिना ने यह भी कहा कि उन्होंने इस तरह के नोट पहले कभी नहीं देखे और ये बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा सोशल मीडिया पर साल 1918 के जहाज दुर्घटना का उल्लेख करने के बाद सामने आए। उन्होंने आगे बताया, "दोनों ही नोट अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि ये एक बंडल में अच्छे से कसकर बंधे थे। ये सफेद रंग के नोट अच्छी गुणवत्ता वाले कागज से बने हैं और इन पर गर्वनर के हस्ताक्षर भी नहीं हैं।"
अगले सप्ताह होगी एक और भारतीय नोट की नीलामी
अगले सप्ताह नूनन्स नीलामी घर ही एक और दुर्लभ 100 रुपये के नोट की नीलामी करेगा, जो कि ब्रिटिश ओपनिवेशिक प्रशासन द्वारा जारी किया गया था। अनुमान है कि इसकी कीमत 4,400-5,000 पाउंड (4.68-5.31 लाख रुपये) के बीच हो सकती है। नीलामी घर के मुताबिक, 'इस 100 रुपये के नोट पर कलकत्ता मोहर लगी है और इसकी तारीख 1917 से 1930 के बीच है। साथ ही इसके पीछे हिंदी समेत विभिन्न भाषाओं में 100 रुपये लिखा हुआ है।'
पिछले साल 10,000 डॉलर का नोट हुआ था नीलाम
पिछले साल एक 10,000 डॉलर का दुर्लभ नोट नीलामी में लगभग 4 करोड़ रुपये में बिका था। टेक्सास के शहर डैलस स्थित नीलामी घर हेरिटेज नीलामी के अनुसार, साल 1934 में जारी फेडरल रिजर्व नोट को पेपर मनी गारंटी (PMG) द्वारा प्रमाणित किया गया था और असाधारण पेपर गुणवत्ता (EPQ) वर्गीकृत किया गया था। नीलामी में बिके नोट में तत्कालीन राष्ट्रपति लिंकन के ट्रेजरी सचिव सैल्मन पी चेज का चेहरा शामिल है।