चीन: आसमान में दिखा बादलों का अद्भुत नजारा, वीडियो देखकर लोग हुए हैरान
कई बार कुदरत हमें ऐसी घटनाओं से रूबरू करा देती है, जिन्हें देखकर भी उन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक घटना चीन में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां इस हफ्ते की शुरुआत में आसमान में कुछ ऐसे बादल छाए, जो बिल्कुल रूई के गोले जैसे नजर आ रहे हैं। इन असामान्य प्रकार के बादलों को मैमटस बादल कहा जाता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
यहां देखिए आसमान में छाए अनोखे बादलों का नजारा
कहां देखने को मिले ये बादल?
यह घटना चीन के हुबेई प्रांत में हुई। यहां पर इस हफ्ते की शुरुआत में मैमटस क्लाउड (गुच्छों की तरह छाए बादल) की संरचना देखने को मिली। हालांकि, यह स्थिति सामान्य है और अक्सर भारी बारिश, बिजली और ओला-आंधी के आगमन का संकेत देती है।
वायरल हो रहा वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो को 'द स्पेक्टेटर इंडेक्स' ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर साझा किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस हफ्ते की शुरुआत में चीन के हुबेई प्रांत में मैमटस बादलों का फिल्मांकन किया गया।' 6 सेकंड की इस क्लिप को 3 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 1,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में दिख रहे असामान्य बादलों को देखकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स ने दीं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
बादलों के इस अद्भुत नजारे को देखकर कुछ यूजर्स हैरान हैं तो कुछ इसे नकली बता रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह...यह अद्भुत लग रहा है।' दूसरे यूजर ने इस पर यकीन न करते हुए लिखा, 'हर चीज आर्टिफिशियल बनाई गई है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये चीन के बनाए गए बादल हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह...क्या दृश्य है। यह एकदम संडे वाइब दे रहा है।'
अर्जेंटीना के आसमान में भी छा चुके हैं मैमटस बादल
इससे पहले इस तरह की घटना अर्जेंटीना में भी देखी गई थी। उस समय पॉपकॉर्न बादल के नाम से इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब यूनाइटेड किंगडम (UK) के मौसम विभाग ने इसे सामान्य घटना बताया था और कहा था कि मैमटस बादल अक्सर कई आकार के बादलों के साथ आने पर बनते हैं। जहां इस तरह के बादल दिखाई देते हैं, वहां पर ओला, भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है।