
दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की जर्सी हुई नीलाम, 22 करोड़ से ज्यादा लगी कीमत
क्या है खबर?
माइकल जॉर्डन अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्हें प्रशंसक GOAT यानि 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स' कहकर पुकारते हैं।
बतौर खिलाड़ी उनका करियर बहुत सराहनीय रहा और अब वह एक व्यवसाई के रूप में काम करते हैं। जॉर्डन के प्रशंसक उनपर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते और उनसे जुड़ी हर चीज को करोड़ों की कीमत पर खरीदते हैं।
इसी कड़ी में अब उनकी एक दुर्लभ जर्सी नीलाम हुई है, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
नीलामी
22 करोड़ से ज्यादा लगी जर्सी की बोली
जॉर्डन की इस नायाब जर्सी की नीलामी हेरिटेज ऑक्शन्स नामक नीलामीघर ने आयोजित करवाई थी। शिकागो बुल्स टीम की इस जर्सी को जॉर्डन ने 1992-93 चैंपियनशिप सीजन के दौरान कई मैच में पहना था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जर्सी की कीमत 22 करोड़ रुपये से भी ज्यादा लगाई गई है। इसी से पता चलता है कि जॉर्डन की लोकप्रियता कितनी अधिक है और लोग उन्हें किस कदर प्यार करते हैं।
जर्सी
विशेषज्ञों ने खास तरीके से जांची जर्सी की प्रमाणिकता
यह जेर्सी लाल रंग की है और इसके साथ शॉर्ट्स भी मौजूद हैं। जर्सी पर 23 नंबर लिखा हुआ है, जो जॉर्डन का प्लेयर नंबर हुआ करता था।
इस जर्सी को इतना खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि यह कई शानदार खेलों की गवाह रही है।
मेइग्रे और स्पोर्ट्स इन्वेस्टर्स ऑथेंटिकेशन (SIA) के विशेषज्ञों ने तस्वीरें मिलाने वाली एक तकनीक के जरिए पुष्टि की है कि जॉर्डन ने इसे कम से कम 17 खेलों के दौरान पहना था।
पहनना
1992 से लेकर 1993 तक पहनी गई थी यह जर्सी
जॉर्डन ने 6 नवंबर 1992 से लेकर 24 मार्च 1993 तक इसी जर्सी में खेल खेले थे। SIA ने बयान में कहा, "हमारा मानना है कि यह जर्सी 1992 से 1993 तक के सभी रोड खेलों में पहनी गई थी।"
18 अक्टूबर 1993 को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के कवर पेज पर छपी तस्वीर में भी जॉर्डन ने यही जर्सी पहनी थी। इससे ठीक पहले उन्होंने 30 वर्ष की आयु में अपने पहले रिटायरमेंट की घोषणा करके दुनिया को चौंका दिया था।
गुणवत्ता
सालों बाद भी अच्छी गुणवत्ता में है यह जर्सी
इस जर्सी को इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि इसकी गुणवत्ता बाकि जर्सियों की तुलना में अच्छी है। बार-बार धोने की वजह से इसका कपड़ा नरम और हल्का हो गया है।
हालांकि, अब भी यह बहुत अच्छी हालत में है। वैसे तो यह जर्सी भी भारी कीमत पर बेची गई है, लेकिन यह 1998 के NBA फाइनल में पहनी गई 'लास्ट डांस' जर्सी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।
उसे 86.23 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था।