
कोलकाता: आसमान से अचानक होने लगी नोटों की बारिश, लोगों ने जमकर लूटे; देखें वीडियो
क्या है खबर?
आपने अक्सर ये कहवात लोगों के मुँह से सुनी होगी कि 'नोटों की बारिश हो रही थी क्या?'
आपने आसमान से पानी बरसते हुए देखा होगा, छोटे-छोटे जीवों को पानी के साथ बरसते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी आसमान से नोट बरसते हुए देखे हैं? शायद नहीं देखे होंगे!
लेकिन हाल ही में कोलकाता के लोगों ने आसमान से नोटों की बारिश होते हुए भी देख लिया और लोगों ने जमकर नोट लूटे भी।
आइए जानें।
जानकारी
नोटों की बारिश होते देख लोग हुए हैरान
जानकारी के अनुसार, कोलकाता में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर को अचानक से नोटों की बारिश होने लगी।
उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे नोट आसमान से बरस रहे हैं। नोटों की बारिश होते देख लोग हैरान हो गए।
ख़बरों के अनुसार, कोलकाता में यह घटना 27 नंबर बैंटिंक स्ट्रीट में हुई है। लोगों ने कोलकाता में ऐसा होते हुए पहली बार देखा, इसलिए लोगों को अपनी आँखों पर यक़ीन नहीं हो रहा था।
वजह
DRI ने बिल्डिंग में मारा था छापा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम बिल्डिंग में छापा मारने के लिए गई थी।
बिल्डिंग से गिर रहे नोटों में 500 और 2,000 के नोट शामिल थे। इसके अलावा 100 के नोट भी बिल्डिंग से उड़कर गली में गिर रहे थे।
बताया जा रहा है कि नोटों को झाड़ू की मदद से खिड़की से बाहर फेंका जा रहा था, ताकि DRI द्वारा पकड़े न जा सकें।
जानकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहाँ मौजूद लोगों ने जब नोटों की इस बारिश को देखा तो वे हँसने, चिल्लाने और शोर मचाने लगे। वहीं, कुछ लोग दौड़कर गिर रहे नोटों को उठाने भी लगे। इस समय इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
नोटों की बारिश का वायरल वीडियो
#WATCH Bundles of currency notes were thrown from a building at Bentinck Street in Kolkata during a search at office of Hoque Merchantile Pvt Ltd by DRI officials earlier today. pic.twitter.com/m5PLEqzVwS
— ANI (@ANI) November 20, 2019
जाँच
आयात-निर्यात के एक निजी दफ़्तर में जाँच के लिए गई थी टीम
इस घटना के बारे में बताते हुए DRI के सूत्रों ने कहा कि दोपहर के समय टिम बिल्डिंग में स्थित एक आयात-निर्यात के व्यापार में लगे निजी दफ़्तर में जाँच के लिए गई थी।
हालाँकि, सूत्रों ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया कि नीचे फेंके गए नोटों और जाँच के लिए चुने गए दफ़्तर का कोई संबंध है या नहीं।
लेकिन इस घटना को देखकर कोई भी समझ सकता है कि सच क्या है।
अन्य मामला
उत्तर प्रदेश में भी सामने आई थी ऐसी ही घटना
नोटों की बारिश की एक घटना इससे पहले उत्तर प्रदेश के बदायूँ ज़िले में देखी गई थी। दरअसल, वहाँ की कचहरी परिसर में अचानक से नोटों की बारिश होने लगी।
जानकारी के अनुसार, कचहरी में काम करने वाले सोबरन सिंह अपने बैग में 65,000 रुपये रखकर ट्रेज़री में जमा कराने जा रहे थे।
उसी समय एक बंदर उनका बैग लेकर भाग गया और बैग खोलकर नोटों को उड़ाने लगा। उस समय भी कुछ लोगों ने नोट लूटे थे।