
पंजाब: टोल टैक्स में धांधली? घर पर बैठा था व्यक्ति, टोल के 220 रुपये कट गए
क्या है खबर?
आमतौर पर टोल प्लाजा पर वाहन चलाने वालों को एक निश्चित सड़क, ज्यादातर राजमार्गों का इस्तेमाल करने से पहले एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है।
हालांकि, पंजाब के रहने वाले सुंदरदीप सिंह का बिना किसी सड़क पर गए उनके फास्टैग अकाउंट के जरिए टोल टैक्स काट लिया गया।
जब सुंदरदीप के फास्टैग अकाउंट से 220 रुपये काटे गए, वे उस समय घर पर बैठे थे।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
एक्स
सुंदरदीप ने एक्स पर साझा किया टोल टैक्स की कटौती का स्क्रीनशॉट
सुंदरदीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टोल टैक्स का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें लिखा है कि 220 रुपये के टोल टैक्स की कटौती 14 अगस्त, 2024 को दोपहर 2 बजे लाडोवाल टोल प्लाजा पर की गई, जिसके बाद उनके फास्टैग अकाउंट में 790 रुपये बचे।
इस स्क्रीनशॉट के साथ सुंदरदीप ने पोस्ट में लिखा, "हाय, फास्टैग। जब मैं इस महीने उस रास्ते पर गया ही नहीं तो घर बैठे-बैठे मेरे फास्ट टैग अकाउंट से पैसे क्यों कटे?"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सुंदरदीप का वायरल पोस्ट
Hi! @FASTag_NETC Money is deducted when I am chilling at home and haven’t even travelled to that route this month. What’s going on? pic.twitter.com/LtnONNNwdr
— Sunderdeep - Volklub (@volklub) August 14, 2024
जवाब
फास्टैग ने सुंदरदीप की पोस्ट का दिया जवाब
पोस्ट काफी वायरल हो चुका है, जिसके बाद फास्टैग ने सुंदरदीप को जारीकर्ता बैंक के ग्राहक सेवा डेस्क से संपर्क और शिकायत दर्ज करने को कहा।
साथ ही उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत की समीक्षा की जाएगी और गलत कटौती के लिए चार्जबैक लगाया जाएगा।
बता दें कि एक्स पर सुंदरदीप का पोस्ट करीब 6 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों में लाइक्स मिल चुके हैं।
प्रतिक्रियाएं
सुंदरदीप की पोस्ट को देखकर लोगों ने दीं कई प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने पोस्ट के कंमेंट सेक्शन में लिखा, "मेरे साथ दो बार ऐसा ही हुआ है, न तो बैंक जवाब देता है और न ही सरकारी एजेंसी।"
एक अन्य यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, "कभी भी अपने मुख्य बचत खाते को फास्टैग से लिंक न करें, बल्कि एयरटेल या अमेजन से इसे खरीदें और बैलेंस को कम रखें...इसके अलावा यात्रा से ठीक पहले अपने पर्स में कुछ पैसे रखना न भूलें।
अन्य मामले
क्या टोल टोक्स में हो रही धांधली?
यह पहली बार नहीं है, जब किसी का घर पर बैठे-बैठे टोल टैक्स कटा हो इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
इसी साल अमृतसर के गांव संगतपुर के निवासी की घर में खड़ी गाड़ी का फास्ट टैग के जरिए टोल टैक्स काट लिया गया था।
इसी तरह अलग-अलग लोगों के बिना सड़क पर निकले उनके फास्ट टैग अकाउंट से टोल टैक्स काटा जा रहा है, जिससे आशंका है कि यह एक बड़ा स्कैम हो सकता है।