
अमीर होने के लिए लोग खरीद रहे बैंक की मिट्टी, हजारों में बिक रही
क्या है खबर?
आज के महंगाई के जमाने में सभी लोग पैसे कमाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, कई ऐसे लोग भी होते हैं, जो पैसे कमाने के आसान रास्ते तलाशते रहते हैं।
इन लोगों में अमीरी बनने की चाह इस कदर बढ़ जाती है कि वे किसी भी दकियानूसी तरकीब का सहारा ले लेते हैं।
ऐसा ही कुछ इन दिनों चीन में हो रहा है, जहां के लोग अमीर बनने के लिए बैंक से चुराई गई मिट्टी खरीद रहे हैं।
ट्रेंड
हजारों रुपये में बेची जा रही है चुराई हुई मिट्टी
आम तौर पर चोर बैंक से पैसे लूटते हैं, लेकिन आज-कल के चोर बैंक से मिट्टी चुराने लगे हैं। चीन के चोर बैंक में लगे गमलों से मिट्टी चुराकर ऑनलाइन बेचने का धंधा चला रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि इसको खरीदना अब एक ट्रेंड बन गया है। मिट्टी को यह बताकर बेचा जा रहा है कि इसके जरिए लोग जल्द-से-जल्द अमीर बन जाएंगे।
बैंक की मिट्टी की एक पोटली 10,000 रुपये में बिक रही है।
दावा
लगातार बढ़ रही है बैंक की मिट्टी की मांग
बैंक की मिट्टी को बेचने वाले विक्रेताओं का दावा है, "इससे धन कमाने में 999.999 प्रतिशत सफलता हासिल होती है।"
कुछ विक्रेता तो बैंक की मिट्टी की प्रामाणिकता की गारंटी के लिए इखट्टा करने की प्रक्रिया को भी रिकॉर्ड करते हैं।
इस अजीबो-गरीब उत्पाद की मांग लोगों के बीच लगातार बढ़ रही है और वे अमीरी की चाह में इसे बढ़-चढ़कर खरीद भी रहे हैं।
इससे पता चलता है कि लोग बातों पर कितनी आसानी से भरोसा कर लेते हैं।
मिट्टी
चीन के 5 प्रमुख बैंकों से चुराई जाती है बिकने वाली मिट्टी
एक वेबसाइट तो 4 प्रकार की बैंक वाली मिट्टी बेच रही है।
इन्हें चीन के 5 प्रमुख बैंकों से चुराया गया है, जिनमें बैंक ऑफ चाइना, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और बैंक ऑफ कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
माना जा रहा है कि इन 4 प्रकार की मिट्टी में संपत्ति बढ़ाने की शक्ति होती है। विक्रेता मिट्टी को रात के वक्त ही चुराते हैं और दावा करते हैं कि इससे नकारात्मकता दूर होगी।
सोशल मीडिया
इस ट्रेंड की सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा
बैंक की मिट्टी बेचने के विचित्र चलन की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं। कई लोग इस ट्रेंड की निंदा कर रहे हैं और इसका पालन न करने का आग्रह कर रहे हैं।
हालांकि, जिस हिसाब से बैंक की मिट्टी की मांग बढ़ रही है, उससे साफ है कि लोग उसे खरीद रहे हैं। बैंकों के बाहर से मिट्टी खोदकर उसे छोटे-छोटे थैलों में भरते लोगों के कई वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं।