
लोगों के बीच मशहूर हो रही 'मूत्र के दाग' वाली जींस, 50,000 रुपये है कीमत
क्या है खबर?
फैशन जगत में कई अजीब तरह के डिजाइनर कपड़े आते हैं, जिन्हें देखकर सवाल उठता है कि इन्हें कौन पहनता होगा?
हालांकि, अनोखे कपड़ों के शौकीन लोग इन्हें बड़े शौक से स्टाइल करते हैं।
इसी कड़ी में अब एक बेहद चौकाने वाली डिजाइनर जींस लोगों के बीच मशहूर हो रही है, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो पहनने वाले ने पेशाब कर दिया हो।
इस जींस पर मूत्र के दाग बने हुए हैं, जिसे कई लोग पसंद कर रहे हैं।
जींस
50,000 रुपये में बिक रही है जींस
जॉर्डनलुका कंपनी की यह अजीबो-गरीब जींस 2023 के फॉल/विंटर फैशन शो में प्रदर्शित की गई थी। इस पैंट की चेन के पास एक गहरे रंग का दाग है।
इस जींस को ब्रिटेन और इटली के एक मेन्सवियर ब्रांड ने बनाया है। वैसे तो इसकी कीमत 67,000 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन सेल पर इसे 50,000 रुपये में बेचा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह जींस खबर लिखे जाने तक आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी हैं।
फैशन शो
2018 में 2 फैशन डिजाइनर्स ने बनाई थी यह जींस
यह डेनिम जींस मिलान फैशन वीक के फॉल/विंटर फैशन शो के लिए शुरुआती लुक थी।
इसके जरिए ब्रांड ने लोगों के बीच एक नए रुझान की लहर शुरू करने की कोशिश की है।
इस जींस को साल 2018 में जॉर्डन बोवेन और लुका मार्चेटो नामक फैशन डिजाइनर्स ने मिलकर बनाया था। लोग इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बेहद हैरान हैं।
इस जींस का रंग हल्का नीला है और चेन के पास का दाग गहरे नीले रंग का है।
प्रतिक्रियाएं
इस जींस पर लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस अनोखी जींस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल होते ही लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
कुछ उपयोगकर्ता इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग इसका मजाक बना रहे हैं।
एक युवक ने कमेंट करके लिखा, 'अब बाथरूम जाने की जरूरत नहीं है, आप पैंट में ही पेशाब करके उसे डिजाइनर कपड़ा कह सकते हैं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब तक आप अपनी पैंट में पेशाब नहीं करते, तब तक आप कूल नहीं दिखेंगे।'
जोर्डनलुका
2 सालों में तेजी से बढ़ी इस ब्रांड की लोकप्रियता
वोग बिजनेस ने इस साल की शुरुआत में बताया कि जॉर्डनलुका की बिक्री साल 2022 से 2023 तक 15% बढ़ गई है। कंपनी ने कुल मिलाकर 4 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया है।
इसका कारण है कि यह कंपनी फारफेच, मोडसेन्स और मशीन-A जैसे अंतरराष्ट्रीय विक्रेताओं की साईट पर लोगों की पसंदीदा बन गई है।
मशीन-A के संस्थापक स्टेवरोस करेलिस ने कहा, "मेरा मानना है कि आने वाले सालों में यह ब्रांड बेहद लोकप्रिय होने वाला है।"