Page Loader
एक ही दिन होता है परिवार के सभी 9 सदस्यों का जन्मदिन, बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड 
पाकिस्तान के मंगी परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन एक ही दिन होता है

एक ही दिन होता है परिवार के सभी 9 सदस्यों का जन्मदिन, बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

लेखन गौसिया
Jul 11, 2023
04:20 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के लरकाना जिले में रहने वाले मंगी परिवार के नाम एक अनोखा और असामान्य विश्व रिकॉर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगी परिवार के सभी 9 सदस्यों की जन्मतिथि संयोग से समान है। इस कारण उनका नाम 'एक ही तारीख को पैदा हुए परिवार के सबसे ज्यादा सदस्यों' के तहत गिनीज बुक में शामिल किया गया है। यकीनन आप भी इस संयोग से ताज्जुब हो रहे होंगे, लेकिन सच यही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

समान जन्मतिथि 

1 अगस्त है परिवार के सभी सदस्यों की जन्मतिथि 

मंगी परिवार में कुल 9 लोग हैं, जिसमें मुखिया का नाम अमीर अली और उनकी पत्नी का नाम खुदेजा है। उनके 19-30 साल के 7 बच्चे हैं। इनमें पहली बच्ची का नाम सिंधु, फिर जुड़वां बच्चियों के नाम ससुई और सपना, तीसरे नंबर पर आमिर, चौथे पर अंबर और फिर जुड़वां बच्चों के नाम अम्मार और अहमर हैं। दंपति सहित उनके सभी बच्चों का जन्म 1 अगस्त को होता है, इसलिए परिवार का नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया।

सालगिरह

जन्मदिन और सालगिरह की तारीख भी है समान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीर और खुदेजा के लिए यह तारीख काफी खास है। इस दिन न सिर्फ उनका और उनके सभी बच्चों का जन्मदिन होता है, बल्कि उनकी शादी की सालगिरह भी होती है। जी हां, दोनों ने 1991 में अपने ही जन्मदिन पर एक-दूसरे से शादी की थी। इसके ठीक एक साल बाद इसी दिन उन्होंने अपनी पहली बच्ची सिंधु को जन्म दिया था। इस संयोग से दंपति हैरान होने के साथ-साथ बेहद खुश हुए थे।

बयान

प्राकृतिक रूप से पैदा हुए सभी बच्चे

पहली बच्ची के जन्म के बाद दंपति के प्रत्येक बच्चों का जन्म एक ही तारीख को हुआ और सभी बच्चे प्राकृतिक रूप से पैदा हुए। इस बारे में बात करते हुए अमीर ने इसे अल्लाह की तरफ से दिया गया उपहार बताया है। उन्होंने कहा, "यह सब अल्लाह की मर्जी से हुआ है क्योंकि हमने जानबूझकर अपने बच्चों के एक ही दिन पैदा होने की कोई योजना नहीं बनाई थी।"

जानकारी

अवसर पर सभी सदस्य मिलकर काटते हैं एक ही केक

अमीर के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्यों के जन्मदिन की एक ही तारीख होना उनके के लिए भाग्यशाली साबित हुआ है। इस खास मौके पर सभी सदस्य अलग-अलग केक काटने की बजाय एक ही केक साझा करते हैं और खुशी के साथ जन्मदिन मनाते हैं।

अन्य रिकॉर्ड

परिवार के पास एक ही दिन सबसे अधिक भाई-बहन पैदा होने का भी है रिकॉर्ड

मंगी परिवार के 7 बच्चों ने एक ही दिन में सबसे अधिक भाई-बहन पैदा होने का रिकॉर्ड भी बनाया है। यह रिकॉर्ड पहले अमेरिका के कमिंस परिवार के 5 बच्चों के नाम था, जिनका जन्म 1952 और 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था। जब तक मंगी परिवार का पता नहीं चला था, तब तक कमिंस परिवार ही एकमात्र ऐसा उदाहरण था, जिसने एक ही दिन 5 बच्चे पैदा किए थे।