
ऑस्ट्रेलिया में मिला गोलाकार अंडा, अरबों में होता है एक; हजारों रुपये है कीमत
क्या है खबर?
आमतौर पर हम खाने के लिए सफेद अंडों का इस्तेमाल करते हैं, जो अमूमन 5 से 10 रुपये तक मिल जाते हैं।
इसी तरह कुछ लोग देसी अंडे खाना पसंद करते हैं, जिनकी कीमत 20 से 25 रुपये के बीच होती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक बेहद खास अंडा पाया गया है, जिसकी कीमत हजारों रुपये में है।
इस अंडे की खासियत है कि यह सामान्य अंडों से अलग एकदम गोलाकार का है।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खास अंडा मेलबर्न में एक सुपरमार्केट में पाया गया है। यह अंडा पूरी तरह से गोलाकार है, जिसकी वजह से इसे 'वन इन ए बिलियन' अंडा कहा जा रहा है।
इसके आकार के कारण इसकी कीमत 78,000 रुपये या इससे ज्यादा हो सकती है। यह वाकई दिलचस्प बात है।
इसके अलावा सोचने वाली बात है कि आखिर इतना महंगा अंडा कौन खरीदेगा और वह इतने महंगे अंडे का क्या करेगा।
बयान
व्यक्ति को कार्टन में मिला गोलाकार अंडा
फिशरमैन बेंड के वूलवर्थ्स के एक नियमित सुपरमार्केट कार्टन से जैकलीन फेलगेट ने इस अंडे को खरीदा।
उन्होंने कहा, "हमारे अंडे के कार्टन में हमें एक गोल अंडा मिला और जब मैंने इसके अनोखे आकार के बारे में गूगल किया तो पता चला कि इसे 'वन इन ए बिलियन अंडा' कहा जाता है। मैंने सोचा कि मुझे इस अंडे की खोज की बात लोगों से साझा करनी चाहिए।"
जानकारी
78,800 रुपये में बिका था इस तरह का एक दूसरा अंडा
मीडिया से बात करते हुए फेलगेट ने बताया कि एक अरब में एक अंडा गोल होता है, जिसके कारण इसे यह नाम मिला है।
उन्होंने कहा कि इस तरह का आखिरी अंडा 1,400 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 78,800 रुपये) में बिका था।
अन्य अंडों की बात करें तो 2013 में क्रिस्टीज नीलामी में 'एलीफेंट बर्ल्ड एग' 70 लाख रुपये में बिका था।
इसके अलावा डायनासोर के अंडों के नमूने आमतौर पर लगभग 1.67 लाख रुपये तक बिकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
ये है दुनिया का सबसे महंगा अंडा
दुनिया का सबसे महंगा अंडा 'रोथसचाइल्ड फाबर्ज ईस्टर एग' है। इसकी कीमत 78 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इस पूरे ईस्टर अंडे पर कई तरह के हीरे जड़े हैं और इसे कवर भी सोने के साथ ही किया गया है।
बता दें कि यह अंडा खाने वाला नहीं है, बल्कि सजाने के लिए है। इसका मतलब है कि यह एक आर्टिफिशियल अंडा है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये तक है।