ब्रिटेन: बुजुर्ग महिला ने लंबी उम्र का बताया अनोखा कारण, कहा- अनजान पुरुषों से दूर रहें
आजकल औसतन उम्र 60-70 साल रह गई है, लेकिन कुछ लोग 100 या उससे ज्यादा साल तक स्वस्थ जीवन जीते हैं। इसके पीछे वह अच्छा खाना, अच्छी नींद और नियमित एक्सरसाइज जैसे कारण बताते हैं। हालांकि, यूनाइटेड किंगडम (UK) की 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला का कारण इन सभी से बिल्कुल अलग है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि उनकी लंबी उम्र का कारण अनजान पुरुषों से बचकर रहना या उनसे बात नहीं करना है।
कौन हैं ऑलिव वेस्टमैन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के साउथ किर्बी की रहने वाली ऑलिव वेस्टमैन नामक महिला की उम्र 100 साल है। उन्होंने अपना अधिकांश जीवन अपने स्वर्गीय पति सैम के साथ दुनिया घूमने में बिता दिया, जो एक लेखक और ट्रैवल क्लर्क थे। ऑलिव ने एक नर्सरी में नर्स के रूप में काम किया है। ऐसे में उनका अधिकतर जीवन बच्चों के साथ गुजरा है। बता दें कि बुजुर्ग महिला की खुद की कोई संतान नहीं है।
बुजुर्ग महिला ने लंबी उम्र के पीछे बताया ये कारण
चेस्टर में डीवाटर ग्रेंज घर में ऑलिव ने अपने प्यारे दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपना 100वां जन्मदिन का जश्न मनाया है। इस दौरन उन्होंने कहा कि वह बच्चों के साथ काम करने से अपने बुढ़ापे में भी दिल से जवान बनी रहीं, लेकिन अजनबी पुरुषों से बात नहीं करने से उनकी उम्र इतनी लंबी हो पाई है। उन्होंने आगे कहा कि अपने जीवन में खुश रहें और अपने पास जो कुछ भी है उसका ज्यादातर इस्तेमाल करें।
बुजुर्ग महिला को किंग चार्ल्स और कैमिला से कार्ड भी मिला
ऑलिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं 100 साल की हो गईं हूं। यह काफी आश्चर्यजनक लगता है, लेकिन मैं किंग चार्ल्स और कैमिला से कार्ड लेकर काफी खुश थी।"
ये हैं दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित महिला
स्पेन के कैटेलोनिया में रहने वाली मारिय ब्रान्यास मोरेरा 'दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित महिला' हैं। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया है। मोरेरा की उम्र 115 साल है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्होंने अपनी लंबी उम्र का कारण मिले आदेशों की पालना करने, शांति से रहने, परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे संबंध रखने, प्रकृति के साथ संपर्क, भावनात्मक स्थिरता और बुरे लोगों से दूर रहना बताया है।