LOADING...
न्ययॉर्क के लोग महीने में कम से कम एक बार जरूर करते हैं मारिजुआना का सेवन 
न्यूयॉर्क के लाखों लोग करते हैं मारिजुआना का सेवन

न्ययॉर्क के लोग महीने में कम से कम एक बार जरूर करते हैं मारिजुआना का सेवन 

लेखन अंजली
Jul 20, 2023
06:23 pm

क्या है खबर?

न्यूयॉर्क के कैनबिस नियामकों के अनुसार, राज्य में लगभग 2.7 मिलियन यानी 27 लाख लोग महीने में कम से कम एक बार मारिजुआना का सेवन करते हैं। बता दें कि मारिजुआना एक तरह का नशीला पदार्थ है और यह अमेरिका में सबसे अधिक खपत वाले गांजे में से एक है। सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क शहर में इसकी ब्रिकी होती है। गौरतलब है कि राज्य ने साल 2021 में मारिजुआना के उपयोग को वैध कर दिया था।

गांजा

कई अवैध खरीददारों से खरीदा जाता है मारिजुआना 

अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के अनुसार, न्यूयॉर्क का लगभग हर 5वां व्यक्ति मारिजुआना को भारी मात्रा में अवैध स्रोतों और खरीददारों से खरीदता है। इस वजह से न्यूयॉर्क वासियों के बीच मारिजुआना के उपयोग में लगातार वृद्धि को आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे में न्यूयॉर्क में राज्य अधिकारी क्षेत्र से अवैध और बिना लाइसेंस वाली मारिजुआना की दुकानों को हटाने के प्रयास कर रहे हैं।

वैध

क्या न्यूयॉर्क में गांजा पीना वैध है? 

मार्च 2021 में न्यूयॉर्क ने मारिजुआना विनियमन और कराधान अधिनियम पारित करके वयस्कों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गांजे को वैध कर दिया है। इसके तहत 21 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को न्यूयॉर्क में व्यक्तिगत उपयोग के लिए 24 ग्राम तक मारिजुआना रखने की अनुमति है। कानून की देखरेख और कार्यान्वयन के लिए कैनबिस नियंत्रण बोर्ड द्वारा शासित एक नया कैनबिस प्रबंधन कार्यालय (OCM) भी बनाया गया है।

डिस्पेंसरी

शहर में खुली हैं 20 लाइसेंस प्राप्त करने वाली मारिजुआना डिस्पेंसरी

न्यूयॉर्क में मारिजुआना के सामान के लिए एक वैध बाजार बनाने के लिए कई कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, लाइसेंस प्राप्त कैनबिस डीलरों ने अब तक 33 मिलियन डॉलर (लगभग 270 करोड़ रुपये) के खरपतवार और खाद्य उत्पाद बेचे हैं। नियामकों के अनुसार, वर्तमान में शहर में 20 लाइसेंस प्राप्त डिस्पेंसरी खुली हैं और सही से चल भी रही हैं, लेकिन कई जगहों पर अभी भी अवैध तरीके से मारिजुआना बेचा जा रहा है।

जानकारी

वैध विनियमित कैनबिस बाजार में बदल रहा है न्यूयॉर्क- जॉन

कैनबिस मैनेजमेंट के राज्य कार्यालय के नीति निदेशक जॉन कागिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'कड़ी मेहनत अभी शुरू हो रही है क्योंकि न्यूयॉर्क एक बिना लाइसेंस वाले अनियमित बाजार से वैध विनियमित कैनबिस बाजार में बदल रहा है।'

चेतावनी 

गवर्नर ने बिना लाइसेंस वाली दुकानों को दी चेतावनी 

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बिना लाइसेंस वाली मारिजुआना की दुकानों के संचालकों को चेतावनी दी है कि उन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गवर्नर कैथी ने कहा कि वह पूरे राज्य के लिए इस बात को स्पष्ट कर देना चाहती है कि जो लोग अवैध रूप से काम कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उन्हें सजा के तौर पर जुर्माना समेत सलाखों में कैद भी किया जा सकता है।