बिहार: पटना के बाद अब भागलपुर रेलवे स्टेशन पर LED स्क्रीन पर चला अश्लील मैसेज
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर अश्लील फिल्म चलने के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन से भी ऐसी ही घटना सामने आई है। भागलपुर में सोमवार रात स्टेशन के बाहर अंबेडकर प्रतिमा के पास लगी LED स्क्रीन पर अश्लील मैसेज दिखाया गया। इस पर नजर जाने के बाद यात्रियों ने पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
करीब 10 मिनट तक स्क्रीन पर चला अश्लील मैसेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलते ही SDO धनंजय कुमार और DSP अजय कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत जांच में जुट गए। DSP अजय के मुताबिक, तकनीकी कारणों से ये घटनाएं आए दिन सुर्खियां बटोर रही हैं। एक तकनीशियन से संपर्क किया गया है और पुलिस की जांच जारी है। यह मैसेज करीब 10 मिनट तक स्क्रीन पर दिखाई दिया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि कन्हैया यादव नामक शख्स द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कन्हैया ने बताया कि भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के ठीक ऊपर LED स्क्रीन पर रात करीब 10 बजे अश्लील भाषा में एक संदेश चलता देखा गया। यह मैसेज करीब 10 से 15 मिनट तक चलता रहा। कन्हैया ने बताया, "उसने अपशब्दों के स्क्रॉल को चलते देखा तो पुलिस को सूचित किया और उन्होंने आकर इसे रोक दिया।"
देखिए घटना का वीडियो (आपत्तिजनक सामग्री)
पटना रेलवे स्टेशन की टीवी पर 3 मिनट तक चली थी अश्लील फिल्म
भागलपुर रेलवे स्टेशन से पहले पटना रेलवे स्टेशन पर 19 मार्च की सुबह टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी थी और उस पर नजर जाने के बाद यात्रियों ने राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारी हरकत में आए और विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एक FIR भी दर्ज कराई गई। इसके बाद दत्ता कम्युनिकेशन को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया था।
मुंबई में भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना
पिछले साल इसी तरह की एक घटना मुंबई में सामने आई थी। यहां वर्ली-बाउंड रोड पर LED डिस्प्ले बोर्ड ने 'स्मोक वीड रोज' संदेश दिखाया गया था, जिसका कारण तकनीकी गड़बड़ी बताया गया। यह बोर्ड हाजी अली दरगाह से सिटी बेकरी/वर्ली नाका जंक्शन की ओर जाने वाले जंक्शन के करीब स्थित था। इंडिया टुडे के मुताबिक, वर्ली की सड़क पर बाइकर्स और ड्राइवरों ने मैसेज देखा और तुरंत इसकी तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।