Page Loader
BBC की लाइव कवरेज में चलाई गई अश्लील वीडियो की आवाज, प्रैंकस्टर ने ली जिम्मेदारी
BBC लाइव कवरेज के दौरान सुनाई दीं अश्लील आवाजें

BBC की लाइव कवरेज में चलाई गई अश्लील वीडियो की आवाज, प्रैंकस्टर ने ली जिम्मेदारी

लेखन गौसिया
Jan 18, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

BBC स्टूडियो में मंगलवार को FA कप फुटबॉल मैच की लाइव कवरेज के दौरान पॉर्न वीडियो की तेज अश्लील आवाजें सुनाई देने लगीं। इस पर BBC ने माफी मांगी ली है। इंग्लैंड के पूर्व स्ट्राइकर गैरी लाइनकर स्टूडियो पैनल पर बैठे दो गेस्ट के साथ मैच के बारे में लाइव बातचीत कर रहे थे और तभी ये आवाजें सुनाई देने लगीं। अब सोशल मीडिया पर आरोपी शख्स ने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई है।

मोबाइल

स्टूडियो में छिपाकर रखा गया था मोबाइल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, FA कप के फुटबॉल मैच में मोलिनक्स स्टेडियम में वॉल्वरहैंप्टन और लिवरपूल की टीमें आमने-सामने थीं। मैच शुरू होने से पहले BBC स्टूडियो में पॉल इन्स और डैनी मर्फी के साथ होस्ट गैरी लाइनकर ने लाइव बातचीत शुरू की और तभी अचानक पॉर्न वीडियो की तेज अश्लील आवाजें आने लगीं। मैच की कवरेज रोक कर इसकी जांच शुरू हुई तो स्टूडियो में सेट के पीछे मोबाइल मिला, जिससे आवाजें आ रही थीं।

पोस्ट

मोबाइल से आ रहीं थी अश्लील आवाजें

रॉयटर्स के मुताबिक, स्टूडियो में किसी शख्स ने इस मोबाइल को छिपाकर रख दिया था और जब कवरेज शुरू हुई तो ये आवाजें स्पष्ट रूप से सुनाई देनी लगीं। मामले में गैरी लाइनकर ने ट्विटर पर इस मोबाइल की एक तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने हंसने वाले इमोजी लगाते हुए पोस्ट में लिखा, 'यह स्टूडियो के अंदर सेट के पीछे छिपा कर रखा गया था। यह काफी मनोरंजक था।'

खुलासा

यूट्यूबर ने ली घटना की जिम्मेदारी

आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डैनियल जार्विस नामक एक यू्ट्यूब प्रैंकस्टर ने ट्वीट कर यह दावा किया कि इस घटना के पीछे वह था। डैनियल ने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह स्टूडियो के अंदर कॉल करते हुए दिख रहा है, जिसके बाद मोबाइल से अश्लील आवाजें आने लगती हैं। फिलहाल BBC में अपने दर्शकों से माफी मांगते हुए इसकी जांच की बात कही है।

अन्य मामला

पतंजलि की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान भी चली थी अश्लील वीडियो

पिछले साल दिसंबर महीने में पतंजलि की ऑनलाइन मीटिंग में अश्लील वीडियो चलने की घटना सामने आई थी। दरअसल, पतंजलि हेल्थ रिसर्च सेंटर पर एक महत्वपूर्ण मीटिंग चल रही थी, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए देश-विदेश से लोग जुड़े हुए थे और कई महिलाएं भी शामिल थीं। इसी दौरान आकाश नामक शख्स ने मीटिंग में ही पॉर्न वीडियो चला दी। इसके बाद पतंजलि की तरफ से शख्स के खिलाफ हरिद्वार के बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।