
नोएडा: युवकों ने शख्स का अपहरण कर फिरौती में मांगा विदेश नस्ल का पालतू कुत्ता
क्या है खबर?
आपने फिरौती में मोटी रकम या जेवरात मांगने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन युवकों के एक शख्स का अपहरण कर फिरौती में उसके विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते की मांग करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
मालिक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने जब आरोपियों की तलाश शुरू की तो वह अपहृत युवक को अलीगढ़ में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
प्रयास
आरोपियों ने पहले किया था कुत्ता चुराने का प्रयास
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 पुलिस थानाप्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि अपहृत युवक राहुल है और आरोपियों में विशाल कुमार, ललित कुमार और मोंटी शामिल है।
उन्होंने बताया कि राहुल के भाई शुभम प्रताप सिंह के पास रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो नस्ल के दो कुत्ते हैं। गत दिनों आरोपियों को डोगो अर्जेंटीनो पसंद आ गया था। इस पर 14 दिसंबर को वह उसे चुराने के लिए शुभम के घर पहुंच गए, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।
अपहरण
कुत्ते की चाहत में किया मालिक के भाई का अपहरण
थानाप्रभारी ने बताया कि तीनों युवक के कुत्ते को चुराने में असफल होने पर उन्होंने शुभम से कुत्ता देने की मांग की, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर शुभम के भाई राहुल का अपहरण कर लिया और उसे कार में बैठाकर अपने साथ ले गए।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपहरण के बाद शुभम को कॉल कर राहुल की सलामती के लिए फिरौती के रूप में डोगो अर्जेंटीनो कुत्ता देने की मांग कर ली।
कार्रवाई
पुलिस के तलाश शुरू करने पर राहुल को छोड़ भागे आरोपी
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों का फोन आने के बाद शुभम ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों को जब इस बात का पता चला कि पुलिस उनकी तलाश में है तो वह राहुल को अलीगढ़ में कार से उतारकर फरार हो गए।
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों के बीच रास्ते में छोड़ने के बाद राहुल जैसे-तैसे कर रात करीब 2 बजे वापस अपने घर पहुंच गया।
जानकारी
आरोपियों ने राहुल के साथ की मारपीट
घर पहुंचने के बाद राहुल ने पुलिस को बताया कि आरोपी कार में लगातार उससे मारपीट कर रहे थे और गालियां दे रहे थे। उस दौरान वह बार-बार किसी भी कीमत पर कुत्ता हासिल करने की बात कह रहे थे। इससे वह डर गया था।
बयान
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपहरण का मामला- थानाप्रभारी
थानाप्रभारी ने बताया कि शुभम की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई और वह उनकी तलाश में जुटी है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों आरोपियों की लोकेशन अलीगढ़ में ही मिल रही है। ऐसे में उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पालतू कुत्ते के लिए किसी का अपहरण किए जाने का यह पहला मामला सामने आया है।