उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन के दौरान जन्मा बच्चा, परिजनों ने नाम ही रख दिया 'लॉकडाउन'
दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दुनियाभर में कई जगह लॉकडाउन किया गया है। भारत में भी 21 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान एक बच्चे ने जन्म लिया, जिसका नाम उसके परिजनों ने 'लॉकडाउन' ही रख दिया, क्योंकि उनके अनुसार लॉकडाउन राष्ट्रीय हित का हिस्सा है। आइए जानें पूरा मामला।
नवजात बच्चे का नाम 'लॉकडाउन'
यह आश्चर्यजनक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है, जहां के खुखुंदू गांव में गत सोमवार को पैदा हुए एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने 'लॉकडाउन' रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में बच्चे के पिता पवन का कहना है कि वह कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हैं। उनका बच्चा लॉकडाउन के दौरान पैदा हुआ, इसलिए उन्होनें अपने नवजात बच्चे का नाम 'लॉकडाउन' रखा है।
बच्चे का नाम लोगों को याद दिलाएगा राष्ट्र हित- पवन
पवन ने आगे कहा कि उनके बच्चे का नाम हमेशा लोगों को राष्ट्रीय हित की याद दिलाता रहेगा। साथ ही जब तक लॉकडाउन लागू है तब तक उन्होंने अपने रिश्तेदारों को बच्चे से न मिलने के लिए कहा है।। बता दें कि पवन ने बच्चे के लिए किए जाने वाले उत्सव और अनुष्ठानों को भी लॉकडाउन हटने तक के लिए स्थगित कर दिया है। फिलहाल, पवन का परिवार बेबी 'लॉकडाउन' की देखरेख कर रहा है।
हाल ही में एक नवजात बच्ची का नाम रखा गया 'कोरोना'
यह पहली बार नहीं जब उत्तर प्रदेश में जन्मे नवजात बच्चे का नाम कोरोना वायरस से संबंधित रखा गया हो। इससे पहले गोरखपुर जिले के अस्पताल में जन्मी एक बच्ची का नाम उसके परिजनों ने 'कोरोना' रखा था। इस बारे में बच्ची के परिवार का कहना है कि कोरोना नाम भले ही लोगों के बीच दहशत पैदा करता हो, लेकिन इसने जीवन में सफाई के महत्व सपष्ट कर दिया है, इसलिए बच्ची के लिए यह नाम बेस्ट है।