नवजात शिशु ने पैदा होते ही ट्रे उठाकर लोगों को किया हैरान, वायरल हो रहा वीडियो
क्या है खबर?
शिशु के जन्म के तुरंत बाद रोने के अलावा कुछ नहीं करता, लेकिन एक वायरल वीडियो में एक शिशु ट्रे उठा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में दिखाया गया है कि जब एक नर्स बच्चे के जन्म के ठीक बाद उसे उल्टा पकड़ती है तो नवजात उस दौरान अपने दोनों हाथों से एक बड़ी स्टील की ट्रे को पकड़ लेता है।
आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वीडियो
ट्रे को नहीं छोड़ता नवजात बच्चा
अभी यह तो पता नहीं चला कि वीडियो किस जगह या अस्पताल का है, लेकिन X (ट्विटर) पर तिवारी दद्दा नामक एक यूजर ने इसे साझा किया है।
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'चंद्रयान के चंद्रमा पर पहुंचते ही भारत में जन्मा रियल बाहुबली।'
वीडियो में आप नर्सों को हंसते हुए और बच्चे को "शक्तिमान" कहते हुए भी सुन सकते हैं।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चा ट्रे को छोड़ता ही नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वायरल वीडियो
*चन्द्रयान के चन्द्रमा पर पहुँचते ही भारत में जन्मा Real "बाहुबली"* 🚩💪💪🚩 pic.twitter.com/KGHQlowtqJ
— तिवारी दद्दा 🤗 (@bhakttrilokika) August 24, 2023
लाइक्स
5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
2 दिन पहले ही X पर साझा की गई वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 10,000 से ज्यादा इसे लाइक्स मिले हैं। साथ ही इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
कई यूजर्स ने एक नवजात बच्चे का तमाशा बनाने के लिए नर्स पर गुस्सा व्यक्त किया तो अन्य लोग बच्चे की ताकत के प्रदर्शन से हैरान रह गए और इसे चमत्कार मान रहे हैं।
प्रतिक्रियाएं
वीडियो को देखकर यूजर्स दे रहे हैं विभिन्न प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, 'किसी के नवजात बच्चे को मारने के लिए उसे नर्स बार-बार घूमा रही है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'डॉक्टर को ढूंढो और नर्स को सलाखों के पीछे डालो। यह अमानवीय है।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'वह उस बेचारे बच्चे को इस तरह से क्यों बार-बार उठा रही है?'
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'सच में ये तो शक्तिमान ही है।'
अन्य मामला
मध्य प्रदेश में जन्मा पैरों की जगह सींग जैसी संरचना वाला अनोखा बच्चा
यह पहली बार नहीं है, जब किसी अनोखे नवजात की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई।
इससे पहले पिछले साल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसके नीचे के धड़ में पैर की जगह सींग जैसी संरचना है। डॉक्टर भी यह देख कर हैरान रह गए।
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि नवजात शिशु अविकसित पैदा हुआ, लेकिन मेडिकल दुर्लभता के बावजूद बच्चा स्थिर स्थिति में था।