यूरोप में बच्चों के लिए नशे का नया जरिया बना यह मसाला, अभिभावक हो रहे परेशान
यूरोप में नशे का स्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां कुछ लोग ड्रग्स, शराब व धूम्रपान जैसे नशीले पदार्थों के आदि होते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब यहां के बच्चों में भी नशे की लत देखी जा रही है। जॉर्जिया की रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर सभी माता-पिता को सचेत करते हुए वीडियो बनाया है। महिला ने बताया कि बच्चों ने जायफल सूंघकर नशा करने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है।
टिक-टॉक पर वायरल हो रहा चौकाने वाले खुलासे का वीडियो
टिक-टॉक पर 'लेकव्यू लिविंग' नाम से अकाउंट चला रही महिला ने एक शिक्षक से बात करने के बाद यह चौकाने वाला खुलासा किया। वीडियो में अपने क्षेत्र के स्कूलों में बेकिंग सामग्री 'जायफल' के साथ आने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया है। इस वीडियो को अब तक 5 लाख लोग देख चुके हैं। बातचीत के बाद पता लगा है कि एक स्कूल के कुछ बच्चे जायफल के पाउडर का इस्तेमाल नशे के लिए कर रहे हैं।
छात्रों के बैग में मिले जायफल पाउडर के डिब्बे
हाल ही में एक क्षेत्रीय स्कूल में छात्रों के बैग की तलाशी की गई थी। इसके दौरान शिक्षकों को कुछ छात्रों के बैग में जायफल पाउडर की बोतलें मिलीं। जब उनसे पूछा गया कि उनके पास यह मसाला क्यों है, तो उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल खान-पान की कक्षा में किया जाता है। हालांकि, जब खान-पान की क्लास लेने वाले शिक्षक से पूछा गया तो उन्होंने इस विषय में कहा, "हम जायफल से कुछ नहीं बना रहे हैं।"
छात्रों को तुरंत किया गया निलंबित
जाहिर तौर पर स्कूल के संसाधन अधिकारी ने इस विषय में जानकारी होने पर तुरंत सख्ती दिखाई। उन्होंने छात्रों को उनकी कक्षाओं से बुलाया और जायफल पाउडर जब्त कर के उनको निलंबित कर दिया। उन्हें निलंबित करने की वजह साफ थी, क्योंकि इन किशोरों ने यह पता लगा लिया कि आप नशा करने के लिए जायफल का उपयोग कर सकते हैं। वीडियो के नीचे कुछ लोगों ने लिखा कि जायफल जहरीला भी हो सकता है।
लोग क्यों करते हैं जायफल का नशा?
एक व्यक्ति ने कमेंट में बताया, "मैंने जायफल के नशे की लत से पीड़ित एक बच्चे की देखभाल की थी। इसकी शुरुआत जेल से हुई।" जायफल में एक ऐसा पदार्थ होता है, जो मनो-सक्रिय होता है। 10 मिनट तक इसे सूंघने पर आपको नशा महसूस होने लगता है। जायफल आमतौर पर घरेलू मसाले के रूप में इस्तेमाल होता है, लेकिन इसके नशीले गुणों के लिए कुछ लोग इसका दुरुपयोग करते है।
जायफल का नशा करने से होते हैं ये प्रभाव
यह मसाला स्वास्थ्य के लिए खतरनाक और संभावित रूप से घातक भी हो सकता है। नशीला प्रभाव पाने के लिए 1 से 3 बीज या 5 से 30 ग्राम जायफल का उपयोग किया जाता है। इसे ज्यादा मात्रा में लेने के शुरुआती लक्षणों में चक्कर आना, झुनझुनी चढ़ना, उत्साह और मतिभ्रम शामिल हैं। मतिभ्रम या हेल्युसिनाशन में वास्तविकता, समय और स्थान में बदलाव महसूस होता है। इसके चलते अभिभावकों में डर और चिंता बढ़ गई है।