इस गांव में रहती है सिर्फ एक महिला, बहुत ही रोचक है इसके पीछे की कहानी
क्या है खबर?
आपने ऐसे बहुत के गांवों को देखा या उनके बारे में सुना होगा है जहां आमतौर पर लोगों की आबादी ठीक-ठीक होती है। वहीं, कुछ गांव की आबादी कम होती है।
लेकिन आपने कभी ऐसे गांव के बारे में सुना है, जहां सिर्फ एक महिला रहती है। हैरान मत होइए! क्योंकि एक गांव ऐसा भी है जहां एल्सी आइलर नामक काफी बुजुर्ग महिला रहती हैं।
इन बुजुर्ग महिला की रोचक कहानी जब आप जानेंगे तो हके-बक्के ही रह जाएंगे!
गांव
कहां स्थित है बुजुर्ग महिला का गांव?
84 वर्षीय बुजुर्ग महिला एल्सी के गांव का नाम मोनोवी है जो अमेरिका के नेब्रास्का राज्य में स्थित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्सी इस गांव में इसलिए अकेली रहती हैं ताकि कोई भी उनके गांव को भूतिया गांव न कहें।
रोचक बात तो यह है कि वह गांव का पानी और बिजली का 500 डॉलर टैक्स (लगभग 35 हजार रुपये) भी भरती हैं।
एल्सी इस जगह का रख-रखाव भी स्वयं करती हैं।
एकलौती नागरिक
गांव की सब कुछ हैं एल्सी आइलर
एल्सी को सरकार की तरफ से पब्लिक जगहों की देख-रेख के लिए कुछ पैसे भी मिलते हैं, जिनका खर्च वह स्वयं ही तय करती हैं कि राशि को कहां और कैसे खर्च करना है, क्योंकि इस गांव की वह एकलौती नागरिक होने के नाते गांव की मेयर, क्लर्क और ऑफिसर सबकुछ हैं।
बता दें कि मोनोवी गांव पहले से ऐसा नहीं है, 1930 तक यहां लगभग 150 लोग रहा करते थे। लेकिन अब यह गांव सिर्फ एल्सी का घर है।
जानकारी
पहले आबाद हुआ करता था यह गांव
करीब 54 हेक्टेयर तक फैला यह गांव पहले आबाद हुआ करता था। जानकारी के मुताबिक, साल 1930 में यहां लगभग 150 लोग रहते थे, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे आबादी घटनी शुरू हो गई।
साल 1980 तक भी इस गांव में 18 लोग थे, लेकिन साल 2000 आते-आते यहां सिर्फ दो लोग बचे, एल्सी आइलर और उनके पति रूडी आइलर।
2004 में रूडी आइलर की भी मौत हो गई, जिसके बाद से एल्सी अब अकेली ही इस गांव में रहती हैं।
कामकाज
गांव में अकेले रहते हुए भी एक बार चलाती हैं एल्सी
एल्सी का बचपन इसी गांव में गुजरा है और 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक स्कूली दोस्त के साथ शादी भी की थी।
स्कूल से निकलने के बाद उन्होंने अमेरिकी एयर फोर्स भी ज्वॉइन की हुई है, लेकिन जब गांव की आबादी घटने लगी तो एल्सी ने गांव की देख-रेख करने के बारे में सोचा।
एल्सी के दो बच्चे हैं, लेकिन वह भी काम करने के लिए गांव से बाहर चले गए। फिलहाल, एल्सी एक बार चलाती हैं।
जानकारी
दुनियाभर से कई लोग इस गांव में आते हैं घूमने
एल्सी के बार में दुनियाभर से कई पर्यटन आते हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं। एल्सी ने अपने बार में मदद के लिए किसी को भी नहीं रखा है। जो लोग यहां आते हैं, वे इस बार में रुकते हैं।