क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का हस्ताक्षरित फुटबॉल कार्ड होगा नीलाम, जानिए कीमत
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी को दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉल खिलाडियों की सूची में शुमार किया जाता है। इन दोनों खिलाडियों के न केवल उनके देश, बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों चाहने वाले हैं। इन दोनों से जुड़ी हर एक वस्तु बेहद कीमती मानी जाती है, जिन्हें खरीदने के लिए प्रशंसक करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। इसी कड़ी में अब रोनाल्डो और मेसी द्वारा हस्ताक्षरित एक नायाब फुटबॉल कार्ड नीलाम होने वाला है।
टॉप्स कंपनी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम
रोनाल्डो और मेसी के हस्ताक्षरों वाला यह कार्ड टॉप्स नामक कंपनी का बताया जा रहा है, जो अमेरिका की ट्रेडिंग कार्ड बनाने वाली कंपनी है। यह 'मेसी-रोनाल्डो डुअल ऑटो 1/1 सुपरफ्रैक्टर कार्ड' सेट का हिस्सा है। इस कार्ड पर दोनों फुटबॉल सितारों के हस्ताक्षर के साथ-साथ उनकी तस्वीरें भी बनी हुई हैं। इस कार्ड की नीलामी की खबर ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को आकर्षित किया है, जो इस नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं।
इस दुर्लभ कार्ड के 1 करोड़ रुपये में बिकने की है आशंका
इस फुटबॉल कार्ड की नीलामी 3 सितंबर को आयोजित होने वाली है। नीलामीघर को भरोसा है कि इस नीलामी में बिकने वाली सभी अन्य वस्तुओं में से यह कार्ड सबसे अधिक कीमत हासिल करेगा। इसे खरीदने के लिए दुनियाभर से लोगों ने दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है। इस कार्ड की अनुमानित कीमत 82 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इस नीलामी में लामिन यामल नामक फुटबॉल खिलाड़ी के कार्ड समेत अन्य चीजें भी बिकेंगी।
रयान नामक व्यक्ति ने लगभग 3,000 रुपये में खरीदा था यह कार्ड
मेसी और रोनाल्डो के हस्ताक्षरों वाला यह बेशकीमती कार्ड इंग्लैंड के बेडफोर्डशायर नामक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। रयान को हमेशा से नायाब चीजों को खरीदना और जमा करना पसंद है। उन्होंने इस कार्ड को महज लगभग 3,000 रुपये में खरीदा था। रयान ने कहा, "मुझे इसे खोजने के 30 मिनट के अंदर ही 49 लाख रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिलने लगे। पहले मुझे इसकी कीमत का कोई अंदाजा नहीं था।"
रोनाल्डो के करियर के बारे में जानें
पुर्तगाली फुटबॉल रोनाल्डो और अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी की गिनती दुनिया का सबसे महान फुटबॉलर में होती है। रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के लिए खेल चुके हैं। वे वर्तमान में अल नासर और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। मेसी रिकॉर्ड 8 बार बैलोन डी'ओर का खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने 2021 में बार्सिलोना टीम से विदा ली थी और 2023 से इंटर मियामी क्लब के लिए खेलते हैं।