
चेन्नई के हवाई अड्डे पर खुला मैट्रिमोनी स्टोर, लोग बना रहे ये बातें!
क्या है खबर?
शादी के लिए एक अच्छा पार्टनर खोजना बहुत मुश्किल काम हो गया है। शायद इसलिए कई मैट्रिमोनियल साइट्स के साथ ही हवाई अड्डे पर मैट्रिमोनी स्टोर तक खुलने लगे हैं।
नहीं, नहीं हम कोई मजाक नहीं कर रहे हैं। हाल ही में एक एक्स यूजर ने चेन्नई के हवाई अड्डे के 'एलिट मैट्रिमोनी' स्टोर की एक तस्वीर साझा की है।
तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है और हवाई अड्डे की सुविधाओं पर सवाल उठा रहा है।
तस्वीर
यूजर ने तस्वीर के साथ की अपनी चिंता
तस्वीर के साथ यूजर ने अपनी चिंता व्यक्त की कि हवाई अड्डे पर आपात स्थिति के लिए कोई फार्मेसी या सुविधा स्टोर नहीं है, लेकिन एक मैट्रिमोनी स्टोर है।
यह तस्वीर अपलोड होने के बाद से काफी वायरल हो गई है और चर्चा का विषय बन चुकी है।
इसे 31,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही इसे 500 से ज्यादा लाइक्स और विभिन्न प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए हवाई अड्डे के मैट्रिमोनी स्टोरी की तस्वीर
lol, MAA airport doesn’t have pharmacy/a convenience store in case of emergencies but look what I found 👇🏼 pic.twitter.com/QBhwbr3jsP
— A (@Aarsun) October 21, 2023
प्रतिक्रियाएं
तस्वीर को देखकर निराश हुए लोग
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब कुछ अमीर लोगों की हवाईअड्डे पर शादी करने और फिर मालदीव के लिए उड़ान भरने की तस्वीरें सामने आएगीं। भारतीय शहरों में अब तक का सबसे बेकार हवाई अड्डा।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का उपयोग अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान के लिए किया जाता है, लेकिन यहां तो कुछ और ही हो रहा है। अच्छा होता कि इसकी जगह कोई चिकित्सक स्टोर खुला होता।'
अन्य मामला
दूल्हा-दुल्हन ने ऊंची चट्टान से छलांग लगाकर मनाया शादी का जश्न
शादी के लिए हवाई अड्डे पर मैट्रिमोनी स्टोर की तस्वीर पहले सोशल मीडिया पर शादी के जश्न से जुड़ी अनोखी वीडियो भी वायरल हो चुकी हैं।
इसी साल जुलाई के महीने में एक नवविवाहित जोड़े का अनोखे और खतरनाक तरीके से शादी का जश्न मनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
जोड़ी ने पहले ऊंची चट्टान के किनारे पर शादी की। इसके बाद दंपति ने शादी में आए मेहमानों के साथ स्काईडाइविंग करते हुए मजेदार रोमांच का आनंद लिया।
अन्य मामला
लड़के ने चौंक पर लगवा दिए 'दुल्हन चाहिए' के पोस्टर
पिछले साल यह मामला भी सामने आया था कि तमिलनाडु के एक युवक ने अपने लिए दुल्हन खोजने के चलते शहर भर में 'दुल्हन चाहिए' के पोस्टर लगा दिए थे, जिसके बाद से उसके चर्चे हर जगह हुए।
हैरान कर देनी वाली बात यह थी कि जगन ने पोस्टर में अपनी 40,000 रूपये तनख्वाह और वह जमीन का मालिक जैसी बातों का भी जिक्र किया था ताकि उसे जल्द ही कोई अच्छी जीवनसाथी मिल जाए।