जयपुर: शादी के 7 दिन बाद फिल्म दिखाने ले गया पति, इंटरवल में फरार हुई पत्नी
सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़ी अजीबोगरीब खबरें वायरल होती रहती हैं, जिनके बारे में सुनकर हैरानी होती है। इसी कड़ी में अब एक नवविवाहिता के फरार होने का मामला सामने आया है। दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक नवविवाहित जोड़ा शादी के 7 दिन बाद हनीमून मनाने गया था और वहां पति अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले गया, लेकिन महिला फिल्म इंटरवल के दौरान फरार हो गई। आइए मामले के बारे में विस्तार से जानें।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला सीकर के रींगस के रहने वाले 33 वर्षीय युवक का है, जो शादी के 7 दिन बाद अपनी पत्नी के साथ जयपुर में हनीमून मनाने गया था। वहां उसने आदर्शनगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में मूवी देखने का फैसला किया। उसने दोपहर 12 से 3 बजे की फिल्म टिकट बुक की और मूवी देखने चले गए। हालांकि, फिल्म के इंटरवल में जब पति कुछ खाने-पीने के चीजें लेने गया तो उस दौरान पत्नी मौका देखते ही भाग निकली।
महिला को खोजने में जुटी पुलिस
पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो युवक ने आदर्शनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने महिला को तलाशना शुरू कर दिया तो उन्हें पता चला कि वह शादी से खुश नहीं है, इसलिए सिनेमा हॉल से भाग गई थी। बता दें कि महिला भागकर अपने मायके पहुंच गई थी और इसकी खबर शाहपुरा पुलिस ने आदर्शनगर पुलिस को दी थी।
दोनों परिवार कर रहे हैं महिला को मनाने की कोशिश
जब महिला का पता लगा तो उसका पति और उसके ससुराल वाले उसे लेने के लिए शाहपुरा पहुंचे। इसके बाद दोनों परिवार ने महिला को मनाने की कोशिश की, लेकिन शादी के महज 7 दिनों में ही रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है। अब देखना यह है कि महिला मानकर ससुराल जाती है या युवक को तलाक देने के लिए आगे बढ़कर रिश्ते को तोड़ देती है।
शादी के महज 2 दिन बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन
इससे पहले पिछले ही महीने राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया था। वहां एक नवविवाहिता शादी के महज 2 दिन बाद सोने-चांदी के गहने और 3 लाख रुपये कैश लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने धारा 420 ,406 और 379 IPC में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।