मार्क जुकरबर्ग की फेसबुक के लोगो वाली हुडी हुई नीलाम, 13 लाख से अधिक लगी कीमत
क्या है खबर?
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम बच्चा-बच्चा जानता है। करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी उनका स्टाइल बेहद सरल और सादा है।
वह फैशन के बजाय आराम को अधिक प्राथमिकता देते हैं और ज्यादातर टी-शर्ट या हुडी में ही नजर आते हैं। इसी बीच जुकरबर्ग की एक फेसबुक के लोगो वाली हुडी नीलाम हुई है, जिसकी कीमत लाखों में लगाई गई है।
आइए इस हुडी की कीमत और खासियत पर नजर डालते हैं।
नीलामी
फेसबुक के शुरुआती दिनों में पहनी थी यह काली हुडी
इन दिनों जुकरबर्ग अपने स्टाइल को बदलने की कोशिश कर रहे हैं और हुडी जैसे कपड़ों को अलमारी से निकाल रहे हैं।
हालांकि, उनकी पहनी हुई हुडी किसी व्यक्ति के लिए बेहद कीमती साबित हुई है। जूलियन्स ऑक्शन्स ने गुरुवार को 'स्पॉटलाइट: इतिहास और प्रौद्योगिकी' नामक नीलामी का आयोजन किया था।
इसमें जुकरबर्ग की काले रंग की हुडी मौजूद थी, जिसे उन्होंने फेसबुक के शुरुआती दिनों में पहना था। इसके साथ उनके द्वारा लिखा गया एक पत्र भी शामिल था।
हुडी
13.8 लाख रुपये में बिकी यह दुर्लभ हुडी
इस हुडी को हासिल करने के लिए कुल 22 लोगों ने बोली लगाई थी। नीलामीघर का अनुमान था कि यह 87 हजार से 1 लाख रुपये की कीमत के बीच बिक जाएगी।
हालांकि, धीरे-धीरे इसकी बोली बढ़ती गई और अंत में यह हुडी 13.8 लाख रुपये में नीलाम हुई। इसपर एक खास तरह का लोगो बना हुआ है, जिसमें एक दूसरे को पार करते हुए 6 तीर बने हैं।
इसे खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखा गया है।
विवरण
जुकरबर्ग ने पत्र में लिखी थी ये बात
हुडी पर लगे लोगो पर लिखा है, "दुनिया को खुला और जुड़ा हुआ बनाना।" अंदर की ओर बने हुए 3 तीरों पर 'ग्राफ', 'प्लेटफॉर्म' और 'स्ट्रीम' लिखा है और बीच में साल 2010 लिखा हुआ है।
इसके साथ जो पत्र मौजूद था, उसमें लिखा है,"यह मेरी पसंदीदा पुरानी फेसबुक हुडी में से एक है। शुरुआती दिनों में मैं इसे हमेशा पहनता था। इसके अंदर की तरफ हमारा मूल मिशन स्टेटमेंट भी लिखा हुआ है।"
नीलामीकर्ता
मार्क ने अपने एक प्रशंसक को भेंट की थी यह हुडी
ज़ुकरबर्ग ने 2010 में इस हुडी को कई बार पहना था। यह वही साल था जब उनकी फिल्म 'द सोशल नेटवर्क' रिलीज हुई थी।
इसी समय ज़ुकरबर्ग को टाइम पत्रिका का 'पर्सन ऑफ द ईयर' का खिताब भी दिया गया था। पिछले साल फरवरी में ज़ुकरबर्ग ने यह हुडी मैट थॉम्पसन नामक प्रशंसक को दे दी थी।
वह अपने छात्रों की एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों के लिए पैसा जमा करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने हुडी को बेचने का फैसला किया।
जानकारी
इस हुडी के साथ नीलाम हुई कई नायाब चीजें
इस नीलामी में ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की एक धारीदार बो-टाई भी बिकी, जिसे उन्होंने 1984 में मैकिन्टोश कंप्यूटर के पदार्पण के फोटो शूट के दौरान पहना था। इसके अलावा, एलोन मस्क द्वारा हस्ताक्षरित स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च की एक तस्वीर भी नीलाम हुई।