
भारतीय युवक ने स्कर्ट पहन किया अमेरिका की सड़कों पर गरबा, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
जयनिल मेहता अपने गजब डांस मूव्स से अपने फैंस के दिलों को जीत लेते हैं, लेकिन इसके साथ ही लोगों को उनका पहनावा भी बेहद पसंद आता है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर जयनिल का एक वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में जयनिल सफेद शर्ट और लंबी स्कर्ट के साथ स्नीकर्स पहनकर अमेरिका की सड़कों पर डांस कर रहे हैं। उन्होंने 'ढोली तारो' गाने पर गरबा डांस किया।
वायरल वीडियो
10 लाख से ज्यादा बार देखा गया डांस वीडियो
वायरल वीडियो में जयनिल 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म के गाने 'ढोली तारो' पर शर्ट और स्कर्ट के साथ स्नीकर्स पहनकर गरबा कर रहे हैं।
वीडियो 11 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 1.4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
जयनिल पेशे से कोरियोग्राफर हैं। उनका डांस तो लोगों को पसंद आता ही है, साथ ही वो अपने आउटफिट्स के अनोखे अंदाज की वजह से भी लोकप्रिय हैं।
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर की तारीफ
सोशल मीडिया पर जयनिल के डांस और उनके आउटफिट की खूब तारीफ हो रही है।
एक यूजर ने कहा, "आपने इस भारी स्कर्ट के साथ सीढ़ियों पर डांस कैसे किया। आप डांस के लिए कितने क्रेजी हैं।"
दूसरे यूजर ने लिखा, "यह बहुत खूबसूरत है!! आपके चेहरे पर खुशी, ग्रेस और खूबसूरत स्कर्ट उफ्फ।"
एक अन्य ने कहा, 'इतनी भारी स्कर्ट के साथ सीढ़ियों पर इतना शान से नाचना उतना आसान नहीं है जितना लगता है..इसके लिए ब्रावो।'
प्रोफाइल
खूबसूरत लहंगे पहन कई गानों पर डांस कर चुके हैं जयनिल
जयनिल कपड़ों को अधिक समावेशी बनाने के लिए #meninskirts नाम की अपनी श्रृंखला पर काम कर रहे हैं और अपने जैसे अन्य लोगों को जो कुछ भी वो चाहते हैं, उसे पहनने का विश्वास दिलाते हैं।
जयनिल मेहता की प्रोफाइल खूबसूरत स्कर्ट पहनकर बॉलीवुड गानों पर किए गए डांस के वीडियोज से भरी हुई है। इनमें चेहरे पर मुस्कान के साथ उनका आत्मविश्वास किसी को भी उनका दीवाना बनाने के लिए काफी है।
अन्य डांस
'झूमे रे गोरी' गाने पर भी डांस कर चुके हैं जयनिल
इससे पहले भी जयनिल का एक डांस वायरल हुआ था, जिसमें वो आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के गाने 'झूमे रे गोरी' पर डांस कर रहे थे।
इसमें पास में ही बैठी उनकी दोस्त भी उनके साथ डांस करने लगी थी, वहीं सड़क से गुजरने वाले लोग उन्हें देख रहे थे।
वीडियो में उन्होंने सफेद रंग की शर्ट और लाल स्कर्ट पहना था। उनके क्लासिकल डांस का उनका अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आया था।