
व्यक्ति ने केस लड़ने के लिए अदालत में ली ChatGPT की मदद, हासिल की जीत
क्या है खबर?
OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT ने दुनियाभर में तकनीक की नई परिभाषा पेश की है।
यह सबसे पहले लांच किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है, जो हर सवाल का जवाब और मुश्किल का हल दे सकता है।
हालांकि, किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन ChatGPT का इस्तेमाल केस लड़ने के लिए भी किया जाएगा।
कजाकिस्तान के एक व्यक्ति ने ऐसा ही किया और इस चैटबॉट की मदद से जीत भी हासिल कर ली।
मामला
गाड़ी को ओवरटेक करने पर हुआ था चालान
पिछले साल के दिसंबर महीने में कजाकिस्तान स्थित अल्माटी के रहने वाले केनझेबेक इस्माइलोव अपनी मां को अस्पताल ले जा रहे थे।
इस दौरान सिंगल लेन पर एक कार चालक ने उनके सामने अचानक गाड़ी रोक दी, जिससे पूरा रास्ता बंद हो गया।
वह व्यक्ति गाड़ी हटाने का नाम नहीं ले रहा था, जिसके बाद मजबूरन इस्माइलोव को उसे ओवरटेक करना पड़ा।
उनकी यह हरकत कैमरों में कैद हो गई और उन्हें मेल के जरिए चालान भेजा गया।
केस
वकील के बजाय इस्माइलोव ने ली ChatGPT की मदद
इस्माइलोव ने यातायात पुलिस को अपनी परेशानी बताकर समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। अंत में हारकर उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
वह अदालत की बारीकियों को नहीं समझते थे और वकील पर पैसा भी खर्च नहीं करना चाहते थे। इसीलिए इस्माइलोव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT का सहारा लेना ठीक समझा।
उन्होंने चैटबॉट को अपनी पूरी परेशानी बताई और यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय यातायात प्राधिकरण की वेबसाइट पर घटना का वीडियो उपलब्ध है।
चुनौती
यातायात पुलिस करती रही मामले को दबाने की कोशिश
AI टूल ने पूरे मामले को समझा और इस्माइलोव को सलाह दी कि वह चालान को चुनौती दें। उसने उनके मामले को दर्ज करने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई भी करवा दी थी।
शुरुआत में यातायात पुलिस इस्माइलोव के साथ बुरा बर्ताव कर रही थी और पैसे देने पर जोर दे रही थी। हालांकि, केस दर्ज होने के बाद वे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करने लगे थे।
ChatGPT ने इस्माइलोव को मुकदमा वापस न लेने की सलाह दी।
अदालत
ChatGPT के जवाबों ने जज को कर दिया हैरान
अदालत में 10 मिनट सुनवाई हुई, जिसके दौरान जज ने इस्माइलोव से कई सवाल पूछे। उन्होंने ChatGPT से जवाब पाने के लिए स्पीच सिंथेसिस फंक्शन का इस्तेमाल किया।
AI द्वारा दिए गए जवाब इतने अच्छे थे कि जज के पास जुर्माना रद्द करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।
अब इस्माइलोव ChatGPT का उपयोग करके पुलिस के खिलाफ मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं।
इसमें वह जुर्माना भरने में बर्बाद हुए समय के लिए मुआवजे की मांग करेंगे।