लंबाई बढ़वाने के लिए व्यक्ति ने खर्च किए 66 लाख रुपये, लड़कियां कर देती थी रिजेक्ट
दुनियाभर में ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें अपनी कम लंबाई के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अमेरिका के दक्षिणपूर्वी में स्थित जॉर्जिया के रहने वाले 27 वर्षीय डेनजेल सिगर्स को भी अपनी कम लंबाई के कारण कुछ मुश्किलें झेलनी पड़ीं। दरअसल, सिगर्स की कम लंबाई के कारण लड़कियां उन्हें अस्वीकार कर देती थी, जिससे परेशान होकर अब उन्होंने 66 लाख रुपये खर्च करके अपनी लंबाई 6 फीट करवा ली है।
भावनाएं बताने से कतराते थे सिगर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिगर्स की लंबाई 5 फीट 5 इंच थी, जिसके कारण उन्होंने अपने जीवन में कई दिक्कतों का सामना किया और अपमान भी सहा। जब सिगर्स किशोर थे तो उनकी क्रश ने भी उन्हें उनकी कम लंबाई के कारण अस्वीकार कर दिया था। इस डर के कारण सिगर्स अक्सर लड़कियों को अपनी भावनाएं बताने से कतराते थे। उन्होंने अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
सर्जरी से सिगर्स ने 6 फीट तक करवा ली अपनी लंबाई
सिगर्स अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए काफी गंभीर थे, जिसके लिए उन्होंने इस बारे में इंटरनेट पर काफी शोध किया। इस दौरान उन्हें एक ऐसी सर्जरी के बारे में पता चला, जिससे लंबाई को बढ़ाया जा सकता है। सिगर्स ने बगैर देरी करें पैर लंबा करने की सर्जरी के लिए तुरंत अपॉइंटमेंट बुक कर लिया। पैर लंबा करने की इस दर्दनाक सर्जरी के लिए सिगर्स ने 66.44 लाख रुपये खर्च करके अपनी लंबाई 5'5 से 6 फीट करवा ली।
लंबाई बढ़वाने के बाद सिगर्स ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए सिगर्स ने कहा, "मेरे पास कोई विशेष प्रेरणा नहीं थी, लेकिन मैं अपने शरीर और दिमाग को फिर से बनाना चाहता था। इसके लिए अपनी लंबाई बढ़ाने और शरीर को अच्छे आकार में आने से बेहतर और कोई दूसरा तरीका भला क्या हो सकता था।" उन्होंने आगे कहा कि उनकी कम लंबाई बढ़ने से उन्हें उनके जीवन को बदलने का एक मौका मिला है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पैर को लंबा करने वाली सर्जरी एक 'मिनिमम इनवेसिव' सर्जरी है, जिसमें जांघ की हड्डी को तोड़कर उसमें धातु की कीलें डाली जाती हैं। इससे व्यक्ति की लंबाई धीरे-धीरे बढ़ जाती है, लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा होने में कई महीने लग जाते हैं। इसके जरिए एक व्यक्ति की लंबाई 6-7 इंच तक बढ़ाई जा सकती है, लेकिन जितने इंच लंबाई बढ़वानी हो, उसी हिसाब से खर्च भी होता है।