इटली: बिल्ली जैसी बनने के लिए महिला ने करवाई कई सर्जरी, अब दिखती है ऐसी
अभी तक आपने लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि उनका सपना बड़ा घर लेने का है या फिर एक कार खरीदने का है, लेकिन क्या आपने किसी को यह कहते हुए सुना है कि उसका सपना एक बिल्ली बनने का है? शायद नहीं! आज हम आपको इटली निवासी एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने वाले हैं, जिसका सपना बिल्ली की तरह दिखने का है। इसके लिए महिला अब तक शरीर में 20 बदलाव करवा चुकी है।
चियारा के शरीर पर है कुल 72 छेद
बिल्ली की तरह दिखने का अजीबोगरीब सपना रोम की रहने वाली 22 वर्षीय चियारा डेल'अबेट उर्फ आयडिन मॉड का है। उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए शरीर में 20 बदलाव करवाए हैं। इसके अलावा चियारा ने अपने पूरे शरीर में कुल 72 जगहों पर छेद कराए हैं। इसमें उनकी नाक, होंठ और यहां तक कि निजी हिस्से भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी जीभ को भी 2 भागों में कटवाई है।
चियारा ने शरीर में ये बदलाव भी करवाएं
जानकारी के मुताबिक, चियारा ने बिल्ली जैसे दिखने के लिए अपनी पलकों से अतिरिक्त त्वचा या वसा हटाने के लिए भी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने आंखों के सफेद हिस्सों पर टैटू बनवाया, अपने कानों को बिल्ली के कान के आकार जैसे बदलवाया, स्थायी आईलाइनर लगवाया, माथे पर प्रत्यारोपण करवाया और पंजे जैसे नाखून रखे हैं। 11 साल की उम्र से बॉडी मॉडिफिकेशन करवा रहीं चियारा आगे भी कई बदलाव करवाने की योजना बना रही हैं।
चियारा इन हिस्सों में बदलाव करने की बना रहीं योजना
चियारा ने बताया कि पूरी बिल्ली जैसा लुक पाने के लिए उन्हें अभी आई लिफ्ट, दांतों के आकार को बदलना और होंठ को कटवाना है। इसके साथ ही वह बिल्ली जैसे पूंछ रखने और अधिक टैटू बनवाने पर भी विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा, "बॉडी मॉडिफिकेशन के लिए किसी भी तरह की प्रक्रिया से गुजरना बहुत दर्दनाक होता है, लेकिन ये दर्द अस्थायी होता है और इसे सहना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है।"
बदलाव के बाद साहसी और उग्र दिखूंगी- चियारा
चियारा बताती हैं कि मानव शरीर कितना बदल सकता है, ये देखना किसी पागलपान से कम नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बिल्ली बनना मेरे लिए उपयुक्त है क्योंकि मुझे हमेशा से बिल्लियां पसंद हैं। इसके अलावा मुझे यह भी लगता है कि मैं सही शारीरिक बदलाव के बाद बिल्ली के रूप में काफी साहसी और उग्र दिखूंगी।" चियारा अपने बिल्ली लुक के साथ टिक-टॉक पर वीडियो भी बनाती हैं, जिससे उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
चियारा के लुक को देखकर यूजर्स भी रह जाते हैं हैरान
कुछ यूजर्स चियारा के वीडियो पर नकारात्मक कमेंट करते हुए उन्हें मनोरोगी भी कहते हैं। दूसरी तरफ चियारा का कहना है कि कई लोगों ने उनके बॉडी मॉडिफिकेशन को पसंद भी किया है और आजादी से जीने के लिए उनकी सराहना भी करते हैं। चियारा कहती है, "बॉडी मॉडिफिकेशन से मैं खुद के प्रति सच्ची रहने के लिए स्वतंत्र महसूस करती हूं, फिर चाहें लोग कुछ भी सोचे मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता।"