
व्यक्ति ने पानी के अंदर किया शानदार गरबा, देखें वायरल वीडियो
क्या है खबर?
नवरात्रि का 9 दिवसीय त्योहार पूरे देश में विविध परंपराओं के साथ मनाया जाता है और इस मौके पर जगह-जगह पर डांडिया और गरबा के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
ऐसे ही एक कार्यक्रम में किए गए गरबे का वीडियो देश के कोने-कोने में सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को लुभा रहा है।
यह वीडियो जयदीप गोहिल का है, जिसमें वो पानी के अंदर गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो
10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है वीडियो
जयदीप इंस्टाग्राम पर हाइड्रोमैन यूजर के नाम से हैं, जहां उन्होंने अपने अनोखे गरबा प्रदर्शन का वीडियो अपलोड किया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नीले रंग के पारंपरिक कपड़े पहने जयदीप पानी के अंदर गरबा कर रहे हैं। यही नहीं, उनकी जगह का बैकग्राउंड भी काफी अच्छे से सजा हुआ है।
2 दिन पहले साझा किए जाने के बाद से वीडियो को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखकर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया है और लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आजतक का सबसे शानदार गरबा प्रदर्शन।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे आपकी ऐसी और वीडियो देखनी है, कृप्या ऐसे ही अलग-अलग गाने पर अपना शानदार डांस जारी रखें।'
एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'कोई पानी के अंदर होकर कैसे इस तरह का डांस कर सकता है?'
अन्य वीडियो
महिलाओं ने बाइक और जीप चलाते हुए तलवारों से किया 'गरबा'
जयदीप के अलावा हाल ही में अनोखे तरीके से गरबा करती गुजरात की महिलाओं का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
यह वीडियो गुजरात के राजकोट शहर का है, जिसमें कई महिलाओं को हाथों में तलवारें लेकर बाइक, स्कूटर और जीप पर सवार होकर गरबा का एक अनोखा रूप प्रस्तुत करते देखा जा सकता है।
ये अनोखा गरबा कार्यक्रम बीते मंगलवार (17 अक्टूबर) को यानी नवरात्रि के तीसरे दिन हुआ था।
साइकिल गरबा
लोगों ने समूह में किया 'साइकिल गरबा'
लोगों के एक समूह का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे साइकिल पर गरबा खेलते नजर आए।
यह स्टंट गुजरात के ही सूरत जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में देखा गया। वीडियो में सभी उम्र के लोगों को एक घेरे में साइकिल चलाते हुए गरबा खेलते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में उन्हें डांडिया पकड़े और चारों ओर घूमते हुए देखा जा सकता है।