आईसक्रीम चाटकर फ्रीज में रखने वाला युवक गिरफ्तार, मिली एक महीने जेल की सजा
क्या है खबर?
बचपन में लगभग सभी ने एक काम तो जरूर किया होगा, आईसक्रीम चाटकर फ्रीज में वापिस रख देना। लेकिन एक युवक को इसके लिए जेल हो गई।
दरअसल, एक ऐसा मामला सामने आया है कि एक व्यक्ति ने सुपरमार्केट के फ्रिज से एक आइसक्रीम निकाली और उसे चाटकर दोबारा फ्रिज में रख दिया।
इस मामले का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानें।
मामला
जिस स्टोर में काम करता था युवक, वहीं की है घटना
जानकारी के मुताबिक, यह मामला 24 साल के एक अमेरिकी नागरिक एंडरसन का है, जिसको बुधवार को 30 दिनों की जेल के साथ लगभग 73 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
दरअसल, एंडरसन का यह गुनाह था कि उसने ह्यूस्टन शहर से 145 किलोमीटर दूर पोर्ट आर्थर स्थित वॉलमार्ट सुपरमार्केट के फ्रिज से एक आइसक्रीम निकाली और उसे चाटकर दोबारा फ्रिज में रख दिया।
बता दें कि एंडरसन उसी स्टोर में काम करता था।
सजा
एंडरसन को काम से भी किया गया बर्खास्त
जेल की सजा और जुर्माने के साथ-साथ एंडरसन को उसके काम से छह महीने के लिए बर्खास्त और स्टोर में 100 घंटे मुफ्त में काम करने की सजा दी गई है।
साथ ही एंडरसन को आइसक्रीम कंपनी को लगभग एक लाख 15 हजार रुपये हर्जाना देना होगा, क्योंकि कंपनी द्वारा इस स्टोर की साड़ी आइसक्रीम को बदलना पड़ा।
यह हरकत पिछले साल की है और आरोपी ने इस "हैरतअंगेज" हरकत का वीडियो खुद ही बनाया था।
बयान
एंडरसन को इस हरकत के लिेए मिलनी चाहिए सख्त सजा- वॉलमार्ट
एंडनशन की इस हरकत के लिए उसको इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसकी सजा अब मिली है।
इस बारे में वॉलमार्ट का कहना था कि अगर खाने वाली चीजें दूषित होंगी तो इससे ग्राहकों का भरोसा उठेगा। एंडरसन की यह हरकत किसी तरह का मजाक नहीं था इसलिए उस पर सख्त कार्रवाई होनी जरूरी थी।
वहीं, एंडरसन के पिता ने बताया कि उन्होंने जूठी आइसक्रीम को खरीद लिया था। उनके पास इसकी रशीद भी है।
अन्य मामला
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी हरकतें
यह पहली बार नहीं जब किसी ने किसी ने वॉलमार्ट के स्टोर से आइसक्रीम टब निकालकर उसे चाटकर दोबारा वापस रख दिया हो, इससे पहले एंडरशन के वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इसमें एक नाबालिग लड़की ने एंडरसन जैसी हरकत को ही अंजाम तक पहुंचाया था। इस वीडियो को अब तक लगभग 90 लाख लोग देख चुके हैं।