नागपुर: रूमाल गुम होने पर शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचा शख्स
आपने चोरी की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा, जिसके अंतर्गत चोर कई किमती चीजों को चुरा लेते हैं। ऐसे में पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाना महत्पूर्ण हो जाता है। मगर, महाराष्ट्र के नागपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के एक व्यक्ति का रुमाल गुम हो गया था, जिसके बाद वो उसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंच गया और शिकायत दर्ज करवाने के लिए कई तरह के तर्क देने लगा।
डर था कहीं कोई व्यक्ति रूमाल का दुरुपयोग न कर ले
आमतौर पर रूमाल को एक मामूली चीज माना जाता है, लेकिन इसके लिए थाने पहुंचा ये शख्स शिकायत दर्ज कराने के लिए अजीबो-गरीब तर्क देने लगा। उसका कहना था कि उसे डर है कि कोई भी व्यक्ति उसके रूमाल का दुरुपयोग कर सकता है। इस डर के कारण ही नागपुर के मनीष नगर क्षेत्र के निवासी हर्षवर्धन जिथे सोमवार को सदर पुलिस थाने में अपना रुमाल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे थे।
पुलिस ने किया शिकायत दर्ज करने से इनकार
हर्षवर्धन ने पुलिस को बताया कि वह एक पूर्व रेलवे कर्मचारी है और सोमवार को वह मध्य रेलवे के मंडल प्रबंधक के कार्यालय में अपने पूर्व सहकर्मियों से मिलने गया था। कार्यालय छोड़ते समय हर्षवर्धन ने ध्यान दिया कि उसका रुमाल उसके पास नहीं था, जिस वजह से वह बेहद चिंतित हो गए थे। पहले पुलिस इस मामले की शिकायत लेने से इनकार कर रही थी, लेकिन व्यक्ति की जिद के बाद व्यक्ति की शिकायत ले की गई।
क्या पुलिस करेगी इस मामले की जांच?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्षवर्धन ने कहा कि पुलिस रुमाल चोरी की शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए पुलिस वालों को राजी किया और शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायत मंजूर तो कर ली है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। अब यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि पुलिस हर्षवर्धन की शिकायत पर क्या कार्रवाई करेगी!