युवक ने अपनी पीठ पर गर्लफ्रेंड का परमानेंट पोर्ट्रेट बनवाया, देखें वायरल तस्वीरें
सही कहा जाता है लोग प्यार में पागलपन की सारी हदें पार कर जाते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को प्यार में नाकामयाबी भी मिलती है। प्यार में डूबे आशिक अपनी आशिकी जाहिर करने के लिए कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि सुर्खियों में आ जाते हैं। दरअसल, हाल ही में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को प्यार जाहिर करने के चक्कर में अपनी पीठ पर उसका परमानेंट पोर्ट्रेट बनवा लिया, जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। आगे पढ़ें।
24 घंटे में तैयार हुआ युवक की प्रेमिका का पोर्टेट
यह 'कारनामा' वियतनाम के एक 22 साल के त्रुओंग वान लैम नामक युवक ने किया है। त्रुओंग ने लुओंग खा त्रान नामक अपनी प्रेमिका को प्यार जाहिर करने उसका पोर्ट्रेट पीठ पर गुदवाया है, जिसे शायद उसकी गर्लफ्रेंड ताउम्र याद रखेगी। बता दें कि पोर्ट्रेट वाला टैटू बनवाने में त्रुओंग को लगभग 24 घंटे लगे। इतना ही नहीं इस पोर्ट्रेट को तीन अलग-अलग सेशन में बनाकर तैयार किया गया है।
तीन सेशन में तैयार हुआ त्रुओंग की प्रेमिका का पोर्टेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रुओंग ने पिछले साल नवंबर में पहले सेशन के दौरान आठ घंटे लगाकर अपनी प्रेमिका का पोर्टेट बनवाने की शुरूआत की थी । फिर दूसरे और तीसरे सेशन सात और नौ घंटे लगे जिसके बाद उसकी पीठ पर लुओंग की तस्वीर का टैटू तैयार हुआ। त्रुओंग की प्रेमिका उसकी पीठ पर अपनी तस्वीर का टैटू देख हैरान रह गई क्योंकि उसे उम्मीद नहीं थी कि त्रुओंग अपनी पूरी पीठ पर उसकी तस्वीर बनवा लेगा।
त्रुओंग ने इससे पहले अपनी छाती पर बनवा रखा है अपनी प्रेमिका के नाम का टैटू
त्रुओंग के इस टैटू की तस्वीर वियतनामी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों को यह पसंद आ रहा है वहीं, कई लोग इसका मजाक बना रहे हैं। उनका कहना है कि जब त्रुओंग की प्रेमिका उससे ब्रेकअप कर लेगी तब वह इस टैटू पर काफी पछताएगा क्योंकि यह परमानेंट है। त्रुओंग ने इससे पहले अपनी छाती पर लुओंग का नाम और जन्मतिथि गुदवा रखी है।