
व्यक्ति ने लाखों रुपये में खरीदा टेलर स्विफ्ट का हस्ताक्षरित गिटार, फिर उसे तोड़ दिया
क्या है खबर?
टेलर स्विफ्ट अमेरिका की मशहूर गायिका हैं, जिनके दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं। लगभग हर देश के लोग उनके गानों पर थिरकते हैं और उनपर प्रेम बरसाते हैं।
स्विफ्ट के जीवन से जुड़ी चीजों को खरीदने के लिए लोग लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। अमेरिका के टेक्सास में भी ऐसा ही हुआ, जहां एक व्यक्ति ने लाखों रुपये देकर स्विफ्ट का हस्ताक्षरित गिटार खरीदा।
हैरानी की बात यह है कि उस व्यक्ति ने उस गिटार को तोड़ दिया।
गिटार
व्यक्ति ने 3.35 लाख रुपये में खरीदा था स्विफ्ट की गिटार
इस गिटार को अमेरिका में स्थित एलिस काउंटी वाइल्ड गेम डिनर संगठन नामक नीलामी घर द्वारा नीलाम किया गया था।
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट ने इस गिटार पर अपने हस्ताक्षर भी किए थे और इसे किसी व्यक्ति ने नीलामी घर को दान किया था।
अज्ञात व्यक्ति ने इस गिटार को खरीदने के लिए 3.35 लाख रुपये खर्च किए थे। हालांकि, गिटार हाथ में आते ही उन्होंने उसे एक हथौड़े की मदद से तोड़ डाला।
अज्ञात व्यक्ति
लोग इस तरह से करते हैं व्यक्ति की हौसला अफजाई
नीलामी के दौरान यह व्यक्ति अपनी सीट से उठकर स्टेज की ओर बढ़ता है, जहां एक अन्य व्यक्ति उन्हें स्विफ्ट का गिटार पकड़ता है।
उन्हें एक हथौड़ी भी दी जाती है, जिसकी मदद से वह गिटार को तोड़ना शुरू करते हैं। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसते हुए सुनाई देते हैं।
जब व्यक्ति गिटार पर हथौड़ी मार चुका होता है, तो वह उसे जमीन पर पटकने का नाटक करता है और उसे लेकर चला जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखे गिटार तोड़े जोने का वीडियो
Omg lol!!!! Guy bought a signed Taylor Swift guitar at a live auction for $4,000, only to destroy it 🔥🔥😭😭 pic.twitter.com/zj5kHdygbU
— TONY™ (@TONYxTWO) September 30, 2024
वजह
राजनीतिक मतभेद के कारण तोड़ा गायिका का गिटार
लोगों का मानना है कि गिटार को राजनीतिक मतभेद के कारण तोड़ा गया है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वह अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को वोट देने वाली हैं।
माना जा रहा है कि गिटार को खरीदने वाले व्यक्ति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक था, जिस वजन से उन्होंने उसे तोड़ दिया।
पिछले हफ्ते ट्रम्प ने एक पोस्ट के जरिए कहा था, "मैं टेलर स्विफ्ट से नफरत करता हूं।"
वीडियो
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे व्यक्ति की निंदा
इस अज्ञात व्यक्ति द्वारा गिटार को खरीदने और तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी इस हरकत के कारण इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है।
एक ओर ट्रम्प के समर्थक व्यक्ति के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर स्विफ्ट के प्रशंसक उनकी निंदा कर रहे हैं।
ज्यादातर लोगों ने व्यक्ति की इस हरकत पर गुस्सा जताते हुए कहा है कि यह उनमें भरी नफरत को दर्शाता है।