Page Loader
लॉकडाउन: महाराष्ट्र में वीडियो कॉल के जरिए हुआ निकाह, मोबाइल से पूरे हुए सारे रीति-रिवाज

लॉकडाउन: महाराष्ट्र में वीडियो कॉल के जरिए हुआ निकाह, मोबाइल से पूरे हुए सारे रीति-रिवाज

लेखन अंजली
Apr 04, 2020
11:53 am

क्या है खबर?

हर दिन कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी रोकथाम करने के लिए 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। कुछ लोग बेवजह बाहर जाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं, कई लोग इसका पालन करते हुए निकाह के दिन भी बाहर नहीं जा रहे है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामने आया है, जहां वीडियो कॉल के जरिए निकाह हुआ। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानें।

मामला

वीडियो कॉल के जरिए हुआ निकाह

औरंगाबाद में मोहम्मद मिन्हाजुद ने बीड में रहने वाली दुल्हन के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया। इस बारे में दूल्हे के पिता मोहम्मद गयाज ने बताया कि दोनों की शादी छह महीने पहले पक्की हुई थी। उस समय कोरोना वायरस का कोई डर नहीं था। लेकिन अब की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए बच्चों का ऐसे निकाह करवाना ही उन्हें बेहतर लगा। इसलिए घर के सभी बुजुर्गों की उपस्थिति में उन्होंने बच्चों का निकाह करवा दिया।

बयान

वीडियो कॉल के जरिए हुआ यह निकाह मान्या है

ANI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस निकाह को औरंगाबाद के काजी मुफ्ती अनीस उर रहमान ने करवाया है। इस बारे में काजी ने बताया कि दोनों परिवार काफी खुश हैं क्योंकि शादी बहुत कम खर्चे में संपन्न हो गई और आयोजन काफी साधारण था। उन्होंने आगे कहा कि निकाह में लड़के-लड़की का एक-दूसरे के सामने होना जरूरी है जो वीडियो कॉल के द्वारा भी संभव है, इसलिए वीडियो कॉल पर हुआ यह निकाह मान्य ही माना जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

देखें निकाह का वीडियो

अन्य मामले

इस तरह के पहले भी कई मामले आए सामने

यह पहली बार नहीं जब किसी जोड़े का निकाह वीडियो कॉल के जरिए हुआ है, इससे पहले बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली सादिया नसरीन (दुल्हन) का वीडियो कॉल निकाह उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के रहने वाले दानिश रजा (दूल्हा) से हो चुका है। इसके अलावा, हरियाणा में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक शख्स ने वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया था। साथ ही झारखंड से भी इसी तरह का मामला सामने आया था।

डाटा

हर दिन बढ़ती जा रही है कोरोना वायरस की आफत

हर दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 400 से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के लगभग 2,900 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हैं।