
मध्य प्रदेश: दुल्हन का खराब मेकअप करने पर ब्यूटीशियन पर केस
क्या है खबर?
अभी तक आपने लड़ाई-झगड़े और अपराध के मामलों में कानूनी कार्रवाई होते देखी होगी, लेकिन क्या कभी खराब मेकअप की वजह से किसी ब्यूटीशियन के खिलाफ FIR दर्ज होते देखी है?
मध्य प्रदेश में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक ब्यूटीशियन ने दुल्हन का मेकअप खराब कर दिया तो उसने इसकी शिकायत पार्लर की संचालिका से कर दी, लेकिन संचालिका ने गलती मानने के बजाय अभद्र भाषा में बात की। इसके बाद दुल्हन ने केस दर्ज करा दिया।
मामला
दुल्हन ने की थी एडवांस बुकिंग
जबलपुर में राधिका सेन नामक दुल्हन ने शादी के दिन (3 दिसंबर) मेकअप करने के लिए मोनिका मेकअप स्टूडियो की संचालिका मोनिका पाठक को बुक किया था।
बुकिंग करते वक्त उन्होंने अपना मेकअप मोनिका से ही करवाने की बात तय की थी, जिस पर मोनिका भी सहमत थी।
हालांकि शादी के दिन मोनिका अपनी बात से पलट गईं और उन्होंने राधिका से कहा कि वह अभी ट्रेन में हैं और मोनिका पार्लर चली जाएं जहां उनका मेकअप हो जाएगा।
खराब मेकअप
राधिका ने दूसरी आर्टिस्ट से कराया मेकअप, शादी में हंसने लगे लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका ने पॉर्लर में मोनिका का काफी इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आईं।
इसके बाद उन्होंने अपना मेकअप वहां काम कर रही दूसरी मेकअप आर्टिस्ट से करवा लिया।
बारात आने का वक्त हो गया था, इसलिए राधिका अपना मेकअप करवाने के बाद पॉर्लर से चली गईं।
शादी समारोह में राधिका का मेकअप देखकर सब उन पर हंसने लगे और कहा कि इतनी सुंदर लड़की का इतना गंदा मेकअप हुआ है। इस बात से राधिका काफी दुखी हुईं।
कार्रवाई
शिकायत करने पर मोनिका ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
इसके बाद राधिका और उनके परिवार ने पॉर्लर संचालिका मोनिका के पास फोन करके इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी।
मोनिका ने उल्टा राधिका और उनके परिवार से अभद्र भाषा में बात की और सेन समाज पर गलत टिप्पणी की।
इस वजह से यह मामला बढ़ गया और परिवार ने सेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अभद्र व्यवहार और जातिगत टिप्पणी करने के लिए मोनिका के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
जवाब
मामले में मोनिका ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले में मोनिका का कहना है कि उनके पास अलग-अलग क्लाइंट्स आते हैं जो सेलेब्रिटी का फोटो दिखाकर उनके जैसा मेकअप करने के लिए कहते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे मेकअप के लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन सबको 2,000 या 3,000 में हीरोइन बनना है, जो संभव नहीं है।
पुलिस दोनों पक्षों की बातें सुनकर आगे की जांच कर रही है।