लक्जरी कारों से भी महंगी हैं दुनिया की ये टॉयलेट सीटें, करोड़ों में है कीमत
आजकल की मॉर्डन लाइफ को जीने के लिए लोग ब्रांडेड कपड़ों से लेकर लक्जरी गाडियां पसंद करते हैं। तेजी से बढ़ते वक्त में अन्य चीजों के साथ-साथ टॉयलेट सीट्स के लिए भी लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। जिसके लिए दुकानों पर मंहगी से मंहगी सीट खरीदने की होड़ भी मचने लगी है। आइए जानें दुनिया की कुछ टॉप क्लास टॉयलेट सीट्स के बारे में, जो शायद इस दुनिया की सबसे महँगी टॉयलेट सीट्स हैं।
हैंग फंग गोल्डन टॉयलेट
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर आता है हैंग फंग गोल्डन टॉयलेट सीट का। हॉन्ग कॉन्ग में बनी इस टॉयलेट सीट का दाम कुछ हजार नहीं बल्कि पांच मिलियन डॉलर है यानी भारत में इसकी कीमत लगभग 35 करोड़ हो जाती है। 2008 में आई इस टॉयलेट सीट के दाम सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाए। इसको 'हैंग फंग' नामक एक कंपनी ने बनाया था।
स्वारोवस्की क्रिस्टल टॉयलेट
एक लाख 30 हजार डॉलर (लगभग 94 लाख रुपये) की यह टॉयलेट सीट पूरी तरह 'स्वारोवस्की' क्रिस्टल से बनी है, जो एक प्रकार से हीरे का टुकड़ा माना जाता है। इसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल के 72 हजार टुकड़ों का प्रयोग किया गया है। इस टॉयलेट को बनाने में लगभग एक महीने से ज्यादा का समय लगा था। कंपनी के मालिक का दावा था कि उनकी यह टॉयलेट सीट सबसे अलग होगी, जो सच साबित हुई।
आईनॉक्स टॉयलेट सीट
6,000 डॉलर (लगभग चार लाख 30 हजार रुपये) की लागत से बनी यह टॉयलेट सीट बेहद ही अनोखी है, क्योंकि इसको इस्तेमाल करते समय आपको कोई भी काम खुद से नहीं करना पड़ता। टॉयलेट में समय व्यतीत करते हुए आप अपना कोई मनपसंद गीत भी सुन सकते हैं। इतना ही नहीं, सर्दियों में तो इस टॉयलेट सीट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सीट को गरम रखती है, जिससे इस पर बैठ कर ठण्ड का एहसास न हो।
'डगोबर्ट' लकड़ी के सिंहासन वाली टॉयलेट सीट
इस टॉयलेट सीट की कीमत 1,200 डॉलर यानी भारत में इसकी कीमत लगभग 85 हजार रुपये है। यह टॉयलेट सीट राजाओं वाला एहसास करवा सकती है। यह टॉयलेट सीट पूरी तरह से लकड़ी और पुराने समय के जीवनशैली के आधार पर बनाई गई है। इस वजह से इसमें अन्य बहुत सी सुविधाएं उसी जमाने के हिसाब से मिलती है। बेशक यह पुराने समय जैसी दिखती हो पर इसको बनाने में आधुनिक जमाने की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।