नीलामी में बिकेगी मशहूर पेंटर जॉन कांस्टेबल की खोई हुई पेंटिंग, 2.16 करोड़ है अनुमानित कीमत
क्या है खबर?
मशहूर पेंटर जॉन कांस्टेबल ने अपने करियर के दौरान कई खूबसूरत कलाकृतियां बनाईं, जिनके जरिए कला के जगत में उनका खूब नाम हुआ।
इन पेंटिंग्स को खरीदने के लिए आज भी लोग लाखों-करोड़ों खर्च करने को तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में अब जॉन की 19वीं सदी में बनाई गई एक दुर्लभ पेंटिंग की नीलामी होने वाली है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पेंटिंग सालों पहले खो गई थी। आइए इस नीलामी के विषय में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
कब और कहां होने वाली है इस पेंटिंग की नीलामी?
इस पेंटिंग का नाम 'डेधम वेल लुकिंग टुवर्ड्स लंघम' है और इसकी चौड़ाई 15 इंच है।
इसकी नीलामी 15 मार्च को टेनेंट्स ऑक्शनीर्स द्वारा आयोजित करवाई जाएगी, जो 'ब्रिटिश, यूरोपीय और खेल कला' नामक सेल का हिस्सा होगी। इस खूबसूरत कलाकृति की अनुमानित कीमत 2.16 करोड़ रुपये तय की गई है।
बता दें कि इससे पहले यह पेंटिंग उत्तरी यॉर्कशायर के रहने वाले एक परिवार के निजी संग्रह का हिस्सा थी।
पेंटिंग
कब बनाई गई थी यह दुर्लभ पेंटिंग?
बताया जा रहा है कि ऐनी डर्निंग होल्ट ने इस पेंटिंग को बाजार से खरीदा था। तब से यह उनके परिवार के संग्रह की शोभा बढ़ा रही थी।
इस पेंटिंग के जरिए जॉन ने सफोल्क और एसेक्स काउंटियों के बीच की सीमा पर बसे अपने बचपन के घर के आसपास के ग्रामीण इलाकों को दर्शाया है।
उन्होंने यह पेंटिंग 1809-1814 के बीच बनाई थी। इस पेंटिंग को तैयार करने के लिए उन्होंने ऑयल पेंट कलर का प्रयोग किया था।
जॉन
एक अन्य पेंटिंग की प्रेरणा रही थी यह पेंटिंग
जॉन एक बेहतरीन लैंडस्केप पेंटर थे, जो आज भी अपनी कला के जरिए लोगों को प्रेरित करते हैं।
कला इतिहासकार ऐनी लायल्स बताती हैं कि जॉन ने इस पेंटिंग का इस्तेमाल जर्मनी में बनाई गई 'डेधम वेले' नामक पेंटिंग के आधार के रूप में किया था।
जानकारी के मुताबिक, डेधम वेले पेंटिंग साल 1825 में बनकर तैयार हुई थी। जॉन ने एक दफा कहा था, "मैं ऐसी खूबसूरत जगहों की पेंटिंग करना कभी बंद नहीं करूंगा।"
अन्य पेंटिंग
इससे पहले भी करोड़ों बेची गई थी जॉन की बनाई हुई पेंटिंग
जॉन द्वारा बनाई गई एक और लंबे समय से खोई हुई पेंटिंग 2023 में बेची गई थी। उसकी नीलामी ग्वेर्नसे में मार्टेल मैड्स ऑक्शन्स नामक नीलामी घर ने करवाई थी।
उसकी कीमत 2.12 करोड़ रुपये लगी थी, जो की अनुमानित कीमत से दोगुनी थी।
निदेशक और नीलामीकर्ता एने टेनेंट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मार्च में बिकने जा रही पेंटिंग का कोई भी रिकॉर्ड पहले साहित्य में दर्ज नहीं किया गया है।"