
लंदन: मैडम तुसाद में बनाया गया मोम का 'सॉसेज रोल', क्या है खास?
क्या है खबर?
मैडम तुसाद संग्रहालय लंदन में स्थापित मोम की मूर्तियों का अनोखा संग्रहालय है। इस संग्रहालय में दुनियाभर के सितारों की मोम की मूर्तियां लगाई जाती हैं। अब तक आपने मैडम तुसाद में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन जैसे कई बॉलीवुड अभिनेताओं की मूर्तियां देखी होंगी। हालांकि, बीते दिन यहां एक अनोखी चीज का अनावरण किया गया है, जिसे देखकर सभी हैरान हो रहे हैं। दरअसल, यहां एक मोम का 'सॉसेज रोल' बनाया गया है।
रोल
आखिर क्या है इस 'सॉसेज रोल' की खासियत?
संग्रहालय में रखे गए 'सॉसेज रोल' का नाम 'ग्रेग्स सॉसेज रोल है', जो कि यहां प्रदर्शित होने वाला पहला खाद्य पदार्थ है। आपको बता दें कि ग्रेग्स सॉसेज रोल एक ब्रिटिश पेस्ट्री उत्पाद है, जो मसालेदार मांस से बना होता है। इसे एक कुरकुरी और परतदार पफ पेस्ट्री में लपेटा जाता है। इस खाद्य पदार्थ को यूनाइटेड किंगडम (UK) के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं और यह कंपनी हर दिन करीब 10 लाख सॉसेज रोल बेचती है।
मूर्ति
इस रोल को किया गया सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रदर्शित
जो किन्से संग्रहालय की स्टूडियो मैनेजर हैं और मूर्तियों के निर्माण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार कलाकारों की टीम की देखरेख करती हैं। उन्होंने कहा, "ग्रेग्स सॉसेज रोल ब्रिटिश संस्कृति का पर्याय है। इसीलिए हमने इसे अपने कल्चरल जोन यानि सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रदर्शित करने का फैसला किया।" संग्रहालय ने 5 जून को मनाए जाने वाले राष्ट्रिय सॉसेज रोल दिवस के उपलक्ष्य में इस स्नैक की मूर्ति को प्रदर्शित किया, जो 4 हफ्तों तक संग्रहालय में मौजूद रहेगी।
निर्माण
दिन-रात एक कर तैयार किया गया सॉसेज रोल
हर कलाकार ने इस रोल को असली जैसा दिखाने के लिए दिन-रात एक कर दिए। उन्होंने छोटी से छोटी बारीकियों पर भी ध्यान दिया और ग्रेग्स सॉसेज रोल की मूर्ति को बिलकुल असली जैसा रूप दिया। किन्से ने कहा, "हमने इस प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से लिया और इस रचना को उसी तरह बनाया, जिस तरह हम सभी अन्य मूर्तियां तैयार करते हैं।" इस मूर्ति को सर डेविड एटनबरो और विलियम शेक्सपियर जैसी हस्तियों के बीच प्रदर्शित किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Fresh out the oven and into the spotlight, a true British icon has landed at Madame Tussauds London
— Madame Tussauds London (@MadameTussauds) May 29, 2025
The @GreggsOfficial Sausage Roll will be available to view in the attraction for four weeks, launching on National Sausage Roll day the 5th June pic.twitter.com/yk8ldWc7Lf
ग्रेग्स
ग्रेग्स के CEO ने जताई खुशी
ग्रेग्स कंपनी के CEO रोसिन करी इस मूर्ति को देखकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "हम इस बात से रोमांचित हैं कि मैडम तुसाद ने ग्रेग्स सॉसेज रोल को इतने प्रतिष्ठित तरीके से सम्मानित किया।" उन्होंने आगे कहा, "इस खाद्य पदार्थ को पूरा देश पसंद करता है और इस राष्ट्रीय सॉसेज रोल दिवस की अगुवाई में इससे अच्छी श्रद्धांजलि कोई नहीं हो सकती थी। सॉसेज रोल को सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट मिलते देखना ग्रेग्स के लिए गर्व की बात है।"