चंडीगढ़: एलांते मॉल में सागर रत्ना रेस्टोरेंट के खाने से निकली छिपकली
हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में स्थित एलांते मॉल के सागर रत्ना रेस्टोरेंट के खाने में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। यह मामला मंगलवार देर शाम का है, जब ग्राहक ने अपनी छोले-भठूरे की प्लेट में छिपकली देखकर जमकर हंगामा किया और इसकी सूचना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। अब इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। आइए पूरी खबर जानें।
खाने में छिपकली निकलने से मचा हड़कंप
यह शिकायत चंडीगढ़ के सेक्टर-15 के रहने वाले 66 साल के डॉक्टर जगजीवन कुमार बंसल की है। उन्होंने बताया कि वह देर शाम अपनी पत्नी सरिता बंसल के साथ एलांते मॉल में खरीदारी करने आए थे, फिर रात के 8 बजे के आसपास उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सागर रत्ना रेस्टोरेंट में जाकर छोले-भटूरे और डोसा ऑर्डर किया, लेकिन जब डेढ़ भटूरा खाने के बाद उसमें अधमरी छिपकली का बच्चा निकला तो वे घबरा गए।
रेस्टोरेंट ने शिकायत को किया नजरअंदाज
डॉ बंसल ने दावा किया कि जब रेस्टोरेंट के फ्रंट डेस्क मैनेजर संजय ठाकुर को इसके बारे में बताया गया, तो मैनेजर ने कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, वह सिर्फ आर्डर के पैसे वापिस कर सकते हैं। इसके बाद डॉ बंसल ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लिखित शिकायत ली, फिर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग को मामले की जानकारी दी। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर निशा स्याल मौके पर पहुंचीं और सैंपल लिए।
रेस्टोरेंट से खाने के सैंपल लेती टीम
मॉल और सागर रत्ना के मालिक ने दिए तरह-तरह के बयान
एलांते मॉल ने अपने बयान में कहा, "अयान फूड्स की ओर से संचालित फूड कोर्ट परिसर में हुई घटना खेदजनक है। वे स्वच्छता और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।" इसके अतिरिक्त, अयान फूड्स के मालिक पुनीत गुप्ता ने कहा, "हम सभी सावधानियां बरतते हैं और फूड कोर्ट में हुई घटना एक आउटलेट की है। इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।" वहीं, सागर रत्ना के मालिक ने कहा, "छिपकली ग्राहक की प्लेट में छत से गिरी थी।"
हाल ही में अहमदाबाद में भी हुई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले अहमदाबाद के मैकडॉनल्ड्स आउटलेट की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली निकलने का मामला सामने आया था। भार्गव जोशी नामक व्यक्ति ने मैकडॉनल्ड्स की छिपकली वाली कोल्ड ड्रिंक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और AMC से भी शिकायत की, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवांग पटेल ने अहमदाबाद में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए कुछ सैंपल भेंजे। इसके अतिरिक्त, आउटलेट को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है।
छिपकली के संपर्क में आया खाना बन सकता है फूड पॉइजनिंग का कारण- विशेषज्ञ
विशेषज्ञों के मुताबिक, छिपकली जहरीली होती है और अगर यह खान-पान की चीजों के चीजों के संपर्क में आ जाए तो इसका जहर उनमें फैल जाता है, जिसके सेवन से व्यक्ति को फूड पॉइजनिंग होने या फिर जान जाने तक का खतरा हो सकता है।