स्नेक पिज्जा के अलावा इन पिज्जा की टॉपिंग भी है बेहद अजीब, जानकर होगी हैरानी
पिज्जा देशभर में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले व्यंजनों में से एक है। कई पिज्जा आउटलेट अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर नई टॉपिंग और फ्लेवर वाले पिज्जा को लॉन्च भी करते रहते हैं। हाल ही में पिज्जा हट ने हांगकांग में सांप की टॉपिंग वाले स्नेक पिज्जा की पेशकश की है, जो स्थानीय लोगों को खूब पसंद आ रही है। आइये इसी कड़ी में आज 5 अन्य अनोखे पिज्जा के बारे में जानते हैं।
पिकल पिज्जा
इससे पहले इसी साल जून में ही अमेरिका के पिज्जा चैन पिज्जा हट ने पिकल पिज्जा यानी अचार वाले पिज्जा की पेशकश की थी। इस अनोखे पिज्जा की टॉपिंग डिल आचार से की जाती है, जो अब तक खीरे के अचार का सबसे लोकप्रिय प्रकार है। पिज्जा हट ने एक्स पर इस पिज्जा की एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसे देखकर यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं थीं।
ड्राई फ्रूट पिज्जा
कुछ महीने पहले ही गुजरात के अहमदाबाद के एक फूड स्टॉल का वीडियो वायरल हुआ था। उसमें विक्रेता ड्राई फ्रूट्स पिज्जा बनाते हुए नजर आ रहा था। विक्रेता सबसे पहले एक छोटे पिज्जा बेस पर लाल सॉस लगाता है, फिर ऊपर से किशमिश और काजू डालता है। इसके बाद वह पिज्जा को टुकड़ों में काटकर ओवन में रखकर पका देता है। आखिर में वह पिज्जा को कद्दूकस की हुई चीज और मेवे से सजाता है। इसकी कीमत 180 रुपये है।
यहां देखें ड्राई फ्रूट पिज्जा का वीडियो
केले का पिज्जा
इस पिज्जा की विचित्र बात यह है कि इसमें केले का इस्तेमाल टॉपिंग के लिए नहीं, बल्कि पिज्जा बेस बनाने के लिए किया गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें व्यक्ति केले को छीलकर उन्हें गैस पर चढ़े पैन में रखकर अच्छे से मैश कर देता है। इसके बाद जब मैश में थोड़ा उबाल आ जाता है तो वह उसमें टमाटर सॉस और कद्दूकस किया हुआ मोजेरेला चीज डाल देता है।
वड़ा पाव पिज्जा
वड़ा पाव पिज्जा की वीडियो भी वायरल हो चुकी है, जिसे देखकर यूजर्स का मन खराब हो गया था। उसमें एक व्यक्ति पाव को बीच से काटकर उसमें मेयोनीज और सॉस डालकर फैला देता है। अब वह उसमें आलू टिक्की, चीज, प्याज, शिमला मिर्च, कॉर्न, सॉस और जालपीनो डालकर ओवन में बेक कर देता है। इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन को देखकर यूजर्स ने इसकी जमकर आलोचना की थी।
ओरियो पिज्जा
ओरियो पिज्जा मीठा और नमकीन का संयोजन है। इसे चॉकलेट सिरप, ओरियो कुकीज और चॉकलेट चिप्स के साथ बनाया जाता है। इंटरनेट पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसके देखकर यूजर्स भड़क गए थे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'इस पिज्जा को बनाने वाले व्यक्ति को भगवान माफ करें। वह नहीं जानता कि वह क्या बना रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये पिज्जा खाकर किसी को भी मधुमेह हो सकता है।'